आपसी सहमति से झगड़े निपटाएं, पैसे व समय बचाएं
Last Updated on July 1, 2023 by Gopi Krishna Verma
मध्यस्थता,परामर्श व सुझाव के सहारे मामले को सलटाने को लेकर किया जा रहा झालसा द्वारा जागरुक
एक नज़र-
- आपसी सहमति से दोनों पक्षों के धन व समय बचाने का होगा प्रयास।
- दोनों पक्षों की सहमति से होता है वादों का निपटारा।
गिरिडीह। माननीय झालसा के निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिले में 01 जुलाई से मिलन पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष मध्यस्थता अभियान की शुरूआत हो रही है। यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक जारी रहेगा।
प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लंबित मामलों में मध्यस्थता,परामर्श व सुझाव के सहारे मामले को सलटाने व दोनों पक्षकारों को इसके लिए जागरूक करने का है। ताकि आपसी सहमति से दोनों पक्ष के समय व धन व्यर्थ न जायें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विशेष मध्यस्थता अभियान के तहत जिले के लोग, पुराना और नया मामला, वाद विवाद दोनों पक्षों के बीच सहमति के माध्यम से किया जायेगा। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जायेगा कि मध्यस्थता के माध्यम से अपने वादों का निपटारा कराएं। मध्यस्थता न सिर्फ समय और धन को बचाती है बल्कि साथ ही साथ रिश्ते को भी टूटने से बचाती हैं।
इन मामलों को मध्यस्थता से सुलझाएं: इस कार्यक्रम के माध्यम से जमीन संबंधी विवाद, पारिवारिक विवाद, तलाक संबंधी मामले, आपराधिक सुलहनीय मामले, वाहन दुर्घटना संबंधी मामले, विद्युत, उत्पाद विभाग संबंधी मामले, वाणिज्य मामले, चेक बाउंस समेत विभिन्न नए और पुराने मामलों का मध्यस्थता के माध्यम से विशेष मध्यस्थता पखवाड़ा में सुलझा सकते है।