बड़ी खबर: बाल-विवाह मामले में जिला प्रशासन सख्त, FIR दर्ज
Last Updated on November 8, 2023 by Gopi Krishna Verma
बाल-विवाह व घरेलु हिंसा से पीड़ित बच्ची खुद पहुंची थी समिति के पास
गिरिडीह। कुछ दिन पूर्व गिरिडीह की एक बच्ची गोल्डी कुमारी(काल्पनिक) नाम घरेलू हिंसा को लेकर रोती हुई बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई। जहां बच्ची के काउंसलिंग से पाया गया कि दिनांक 11.05.2022 को बच्ची के पिता पंकज कुमार गुप्ता, सौतली माता नीलम देवी, बुआ बिजली देवी, बुआ के देवर प्रमोद गुप्ता, बुआ की गोतनी संतोषी देवी द्वारा जबरन बच्ची का बाल-विवाह लकड़ा संजीत राम, उसके पिता ललन राम, माता मीना देवी, लड़के की बहन कुसुम देवी, पति राजेश राम, लड़के की भांजी सृष्टि कुमारी, लड़के का बड़ा भाई रंजीत राम के द्वारा मिलकर किया गया। उम्र को लेकर किसी को पता न चल जाए इसलिए लड़के रंजीत कुमार ने बच्ची का आधार कार्ड में उम्र एडिट कर 18 वर्ष से ज्यादा कर दिया। शादी के बाद बच्ची के साथ उसके ससुराल वालों ने घरेलू हिंसा किया। बच्ची की अवस्था देखने के बाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम ने जांच का आदेश दिया। जांच के पश्चात् मामला सत्य पाया गया, मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम ने उक्त दोनों परिजनों के ऊपर FIR एवं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया। बच्ची को अभी फिलहाल सुरक्षित होम में रखा गया है।