नवडीहा: नाबालिग लड़की को लेकर युवक फरार
Last Updated on June 30, 2023 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुरहो बिन्दो पंचायत के उखरसाल गांव से एक नाबालिग लड़की को गांव का ही एक युवक लेकर फरार हो गया है। परिजनों के द्वारा काफी ढूंढने पर भी पता नहीं लगा तो गुरुवार को लड़की के पिता ने नवडीहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के संबंध में नाबालिग की मां ने बताई कि सोमवार सुबह उनकी पुत्री प्रिया कुमारी (15) तालाब की तरफ शौच करने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो आस-पास के इलाकें मे खोज-बिन करने पर पता चला कि गांव के ही लड़का राजेश साव, पिता फुलेश्वर साव, जिनका तीन-चार महीन पहले शादी हुआ है, वहीं नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। इस संबंध में ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने बताया कि नाबालिग लड़की के मां के आवेदन पर जमुआ थाना कांड सं0-266/23 दर्ज कर ली गई है। दोनों की तलाश जारी है। जल्द ही उनलोगों को बरामद कर लिया जाएगा।