CAREER COUNSELING: युवाओं के सवाल पर वक्ताओं ने दिया जवाब
Last Updated on October 21, 2023 by Gopi Krishna Verma
सियाटांड़ में आयोजित एक दिवसीय मोटिवेशनल सेमिनार में बोले वक्ता- सफलता के लिए कड़ी मेहनत ज़रुरी
सियाटांड़। शनिवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के बिसनपुरा आम बगान में एक दिवसीय कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2023/10/21GRD36-1.jpg?resize=640%2C341&ssl=1)
स्थानिय मुखिया महेंद्र कुमार वर्मा द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बताते चलें कि सुदूर ग्रामीणों क्षेत्रों में आयोजित यह कार्यक्रम आनेवाले भविष्य में बेहतर रिजल्ट दे सकता है। बच्चों ने वक्ताओं से कैरियर से संबंधित एक से बढ़कर एक सवाल पूछे। वहीं उपस्थित वक्ताओं ने संतोषजनक जवाब देकर बच्चों की जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया।
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231021-WA0170-edited.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
निम्न वक्ताओं ने किया संबोधित: सुरेश प्रसाद वर्मा, डीएसपी आईटीबीपी; मुन्ना कुशवाहा, प्रिंसिपल सीएम स्कूल ऑफ इक्सलेंस प्लस टू जेसीबोस उच्च विद्यालय गिरिडीह; छेदीलाल वर्मा, जोनल मैनेजर युनियन बैंक; डॉ. श्याम प्रसाद, दंत चिकित्सक; डॉ. कुलदीप नारायण, दंत चिकित्सक; कैलाश कुमार वर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर यूट्युब; ऋषिकांत सिन्हा, प्रधानाध्यापक प्लस टू उच्च विद्यालय नवडीहा; उमाशंकर राम, प्रधानाध्यापक प्लस टू युएचएस छोटकी खरगडीहा, भुनेश्वर प्रसाद वर्मा, प्रधानाध्यापक प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नावाहार; विनोद कुमार, प्लस टू युएचएस दुम्मा; रविंद्र कुमार वर्मा, गोरो मुखिया सिताराम वर्मा सहित अन्य कई लोगों ने युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के टिप्स दिए।