आकांक्षा परीक्षा के लिए 30 से भरे फार्म
Last Updated on November 26, 2023 by Gopi Krishna Verma
03 मार्च को परीक्षा, अधिसूचना जारी, जानें पूरी प्रक्रिया….
JAC CAREER: जैक से इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा अर्थात् दसवीं की परीक्षा, 2024 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जैक द्वारा यह अवसर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए दिया जा रहा है। जैक द्वारा आयोजित इस प्रतियोगी परीक्षा पास कर बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लेट में अपना करियर निःशुल्क बना सकते हैं। झारखंड सरकार के इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना में प्रतिभागी बच्चों के आगे ग़रीबी आड़े नहीं आती।
30 नवंबर से भरे जाएंगे फार्म: आकांक्षा परीक्षा के लिए आगामी 30 नवंबर से 23 दिसंबर तक फार्म भरे जाएंगे। इसकी अधिसूचना जैक द्वारा विज्ञप्ति संख्या 63/2023 से दिनांक 25.11.2023 को जारी कर दी गई है।
25 जनवरी को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं परीक्षा 03 मार्च को सुबह 9:45 से अपराह्न 1:00 बजे तक होगी।
ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न:
- इंजीनियरिंग– फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ व मेट( Mental Ability Test), चारों पेपर 40-40 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
- मेडिकल- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व मेट, चारों पेपर 40-40 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
- क्लेट- इंग्लिश, जनरल नॉलेज, जनरल स्टडीज व मेट, प्रत्येक 40-40 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऑनलाइन के समय आवश्यक दस्तावेज: वैसे विद्यार्थी जो झारखंड़ में दसवीं में अद्यतनरत है और आकांक्षा परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं। इसके लिए परीक्षा फार्म ऑनलाइन करते समय विद्यार्थी जाति व आय प्रमाणपत्र (आरक्षित वर्ग के लिए जैसे एसटी/एससी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस), ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर जाएं।