शिक्षा ही संसार है, शहरपुरा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले मुखिया महेंद्र
Last Updated on July 27, 2023 by Gopi Krishna Verma
एक नज़र:
- उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन।
- मैट्रिक उत्तीर्ण स्कूल के टॉप टेन बच्चों को किया गया सम्मानित।
- मुखिया महेंद्र वर्मा व बीईईओ मुख्य अतिथि के रूप में थे उपस्थित।
- ‘टीचर ऑफ दी ईयर’ के रूप में पवन कुमार वर्मा सम्मानित

सियाटांड़। गुरुवार को जमुआ अंचल-2 के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सियाटांड़ मुखिया महेंद्र वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जमुआ बीईईओ मोहसिन आलम उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालय में टोप टेन में आए बच्चों को सम्मानित किया गया ताकि अन्य अध्यनरत बच्चों को इससे प्रेरणा मिले व वे लोग भी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सके। टॉपर बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं ‘टीचर ऑफ दी ईयर’ के रूप में विद्यालय शिक्षक पवन कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया।
शिक्षा ही संसार है: मुखिया महेंद्र वर्मा
सियाटांड़ मुखिया महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षा ही संसार है। अशिक्षित लोगों के लिए संसार कुछ नहीं है, वे पशु समान है। बच्चों को चाहिए कि वे शिक्षा के प्रति सजग रहे और मनलगाकर पढ़ाई करे। बोले वे स्वयं शिक्षा के प्रति जागरूक हैं और बच्चों तथा अभिभावकों को इसके प्रति प्रेरित करते रहते हैं।

वहीं बीईईओ मोहसिन आलम ने कहा कि आज़ सरकारी स्कूलों में भी पर्याप्त शैक्षणिक माहौल क्रिएट किए जा रहे हैं। वह सभी संसाधन धीरे-धीरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसकी बच्चों को नितांत आवश्यकता है। सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर हैं। बच्चे मनलगाकर पढ़ाई करे और विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन करें।
पत्रकार सह शिक्षाविद् गोपीकृष्ण वर्मा ने कहा कि आज वह समय नहीं रहा जब सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए नीट, जेईई-मेन्स, क्लेट की तैयारी करना किसी सपने से कम नहीं था। आज़ गरीबों व मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे भी बगैर कोचिंग गए नीट, जेईई-मेन्स व क्लेट क्वालिफाई कर रहे हैं। उदाहरण के साथ उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि इसी वर्ष राजस्थान के नागौर जिले के फिड़ौद गांव की बेटी निरमा कुमारी पुत्री मौजीराम काला ने देश में नीट में 111 रैंक हासिल की है। वो भी बगैर कोई कोचिंग किए। उतनी दुर की बात छोड़िए, गिरिडीह के धनवार ब्लॉक के भलुवा गांव के एक लड़के ने भी बगैर कोचिंग के नीट क्वालिफाई किया। बोले जिन बच्चों को आगे कैरियर बनाने हैं वे नौवीं से ही लक्ष्य तय कर उसकी तैयारी में जुट जाएं।
किन-किन को मिला सम्मान:
विद्यालय के टॉप टेनरों क्रमशः आदिल(93.8%), सौरभ कुमार(93.4%), अर्चना कुमारी(92.6%), अभिलाषा कुमारी(92.2%), अमिषा कुमारी(92%), विनिता कुमारी (92%), नेहा कुमारी(91.4%), जयनन्दन कुमार(91%), लक्ष्मी कुमारी(91%), नीलम कुमारी(91%) को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कौन-कौन थे उपस्थित:

कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र कुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक अमित कुमार त्रिपाठी ने किया। मौके पर विद्यालय शिक्षक पवन कुमार वर्मा, नेतलाल प्रसाद यादव, साज़िद हुसैन, अनिल कुमार, जागेश्वर महतो, प्रवीण कुमार वर्मा, विनोद महतो, मनोज यादव, अजय वर्मा, देवेन्द्र प्रसाद वर्मा तथा अध्यक्ष रंजीत भारती, उमेश कुमार वर्मा, विनय वर्मा, सहदेव महतो, बालेश्वर महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।