नए पैटर्न पर होगी जैक 10वीं-12वीं 2024 की परीक्षा

0

Last Updated on December 1, 2023 by Gopi Krishna Verma

ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में 10 अंकों की कटौती, सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या में बढ़ोतरी

एक नजर:

  • मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2024 में 30 अंक ऑब्जेक्टिव व 50 सब्जेक्टिव तथा 20 का आंतरिक मूल्यांकन।
  • मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2025 में 20 अंक ऑब्जेक्टिव व 60 अंक सब्जेक्टिव तथा 20 का आंतरिक परीक्षा।
  • सीबीएसई के तर्ज पर 10-10 ऑब्जेक्टिव अंकों की होगी 2024 व 2025 में कटौती।
  • ओएमआर शीट पर नहीं होगी परीक्षा और ना ही अलग-अलग होगा प्रश्न पत्र। सिर्फ उत्तरपुस्तिका पर ही होगी परीक्षा।
  • जनवरी में नए पैटर्न पर जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र।

JAC 10th-12th EXA 2024, 2025: बुधवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की 2024 और 2025 में होने वाली परीक्षा में बदलाव कर दिया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर अलग-अलग नहीं होंगी। ये परीक्षाएं सिर्फ उत्तरपुस्तिका पर होंगी। सवाल भी छात्र-छात्राओं को उत्तरपुस्तिका पर ही लिखने होंगे। राज्य सरकार ने मैट्रिक व इंटर में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के अंक और सवालों की संख्या में कटौती कर दी है, जबकि सब्जेक्टिव प्रश्नों के अंकों व प्रश्नों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।

जरुर पढ़ें:

30 ऑब्जेक्टिव व 50 अंक सब्जेक्टिव प्रश्न: 2024 की मैट्रिक इंटर की परीक्षा में 30 फीसदी अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे, जबकि 50 फीसदी अंक के प्रश्न लघु व दीर्घ उत्तरीय रहेंगे। बचे 20 फीसदी अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे।

वहीं, 2025 की परीक्षा में 20 फीसदी अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे और 60 फीसदी अंक के सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। 20 फीसदी अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इसका निर्देश दे दिया है।

मैट्रिक-इंटर 2024 व 2025 परीक्षा में 10-10 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की होगी कटौती: बताते चलें कि 2022 और 2023 तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 40-40 प्रतिशत अंकों के आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे, जबकि 40-40 फीसदी अंकों की सब्जेक्टिव परीक्षा हुई थी। वहीं, 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन हुआ था। 2024 की मैट्रिक इंटर की परीक्षाओं में 2023 की अपेक्षा ऑब्जेक्टिव सवाल में 10% अंक की कटौती और सब्जेक्टिव प्रश्न में 10% अंक की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं, 2025 में भी ऑब्जेक्टिव प्रश्न में 10% अंक की और कटौती की जाएगी, जबकि सब्जेक्टिव प्रश्न में 10% अंक की बढ़ोतरी की जाएगी। सीबीएसई की तर्ज पर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।

नए पैटर्न पर जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र: जैक परीक्षा पैटर्न में हो रहे बदलाव के आधार पर ही मॉडल प्रश्न पत्र और उसके उत्तर जारी करेगा। जनवरी में मॉडल प्रश्न पत्र जारी होंगे। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा पद्धति की जानकारी मिलेगी। सब्जेक्टिव में कितने प्रश्न बढ़ेंगे, उसके आधार पर वे तैयारी कर सकेंगे। जैक ने पूर्व में ही परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। छह से 26 फरवरी तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निर्धारित हैं। जैक संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। दोनों पालियों में ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका के लिए निर्धारित अलग-अलग समय को फिर से निर्धारित किया जाएगा।

” मैट्रिक इंटर परीक्षा में बदलाव किया गया है। अब ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी। 2024 में 30 अंक के ऑब्जेक्टिव व 50 अंक के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे। 2025 में 20 अंक के ऑब्जेक्टिव और 60 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे।

– डॉ. अनिल महतो, जैक अध्यक्ष

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *