जेसीईआरटी: पहली से 8वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 से 23 दिसंबर तक

0

Last Updated on December 2, 2023 by Gopi Krishna Verma

पहली की मौखिक, दूसरी से 8वीं तक की होगी लिखित परीक्षा

एक नज़र:

  • 20 से 23 दिसंबर तक होगी परीक्षा।
  • पहली की मौखिक व दूसरी से आठवीं तक लिखित होगी परीक्षा।
  • दो पालियों में होगी परीक्षा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी।
  • 10 जनवरी को जारी होगा परीक्षा परिणाम।

JCERT SEMI ANNUALLY EXA 2023: जैक के बाद अब जेसीईआरटी ने भी पहली से आठवीं कक्षा तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर कलैंडर जारी कर दी है। जिसके तहत पहली से आठवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगी।

पहली कक्षा की मौखिक 2री से 8वीं तक होगी लिखित: पहली की मौखिक और दूसरी से आठवीं की परीक्षा लिखित होगी। इसमें वस्तुनिष्ट, लघुउत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। दोनों पालियों में दो-दो घंटे की लिखित परीक्षाएं होंगी। बच्चों को प्रश्न सह उत्तरपुस्तिकाएं दी जाएंगी। हर विषय की 60-60 अंकों की परीक्षा होगी और 40-40 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा।

जरुर पढ़ें:

छठी से आठवीं की गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक की लिखित परीक्षा व 10-10 अंक प्रोजेक्ट कार्य के लिए दिए जाएंगे। स्कूलों में चल रहे प्रोजेक्ट रेल में अगस्त से नवंबर तक संबंधित विषयों में दिए गए अंकों को आंतरिक मूल्यांकन का आधार माना जाएगा।

दो पालियों में होगी परीक्षा: परीक्षा का संचालन दो पालियों में होगा। अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम सभी अंकों को जोड़कर जारी किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी। दोनों पालियों की परीक्षा के बीच मध्याह्न भोजन का संचालन हो सकेगा।

जनजातीय विषयों के प्रश्न स्कूल स्तर पर होंगे तैयार: जनजातीय विषयों के प्रश्न स्कूल स्तर पर तैयार किए जाएंगे। संथाली, हो, खड़िया, मुंडारी, कुड़ुख विषयों के प्रश्न क्लास वार स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे। वहीं, जेसीईआरटी सभी क्लास के प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका छपवाकर जिला स्तर पर उपलब्ध कराएगी।

10 जनवरी को जारी होगा रिपोर्ट कार्ड: अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी को जारी होगा। स्कूल स्तर पर अभिभावकों की मौजूदगी में छात्रों को रिपोर्ट कार्ड दी जाएगी। इससे पहले दो जनवरी से सात जनवरी तक संकुल में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। वहीं, 15 जनवरी तक स्कूल, क्लास, विषय व छात्र-छात्रावार प्राप्तांक ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *