एक ही विद्यालय के दो जिला टॉपर बेटियों को सम्मानित करते हुए हो रही गर्व की अनुभूति: डीईओ

0

Last Updated on July 27, 2023 by Gopi Krishna Verma

एक नज़र:

  • +2 नवडीहा उच्च विद्यालय के दो छात्रा मुस्कान व विद्या आर्ट्स व सांइस की है जिला टॉपर।
  • डीईओ ने बच्चों को किया मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित।
  • शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालय के आर्ट्स संकाय का रिजल्ट 99.45%, साइंस का 98.91% व मैट्रिक का 98.26% रहा।
  • होनहार बच्चों के लिए सरकार चला रही मेधा छात्रवृत्ति व आकांक्षा जैसी योजनाएं।

सियाटांड़। गुरुवार का दिन प्लस टू नवडीहा उच्च विद्यालय के लिए ऐतिहासिक व गौरवशाली रहा और रहे भी क्यों नहीं जब इस दिन जिले के दो टॉपर बेटियों(इंटर कला/विज्ञान) को सम्मानित करने स्वयं डीईओ निलम टोप्पो व जिप अध्यक्ष मुनिया देवी पधारी थीं।

बताते चलें कि जिला टॉपर बेटियों व स्कूल टेन टोपरों को सम्मानित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इंटर व मैट्रिक में जिला व विद्यालय स्तर पर टॉप-टेन में आए बच्चों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी के लिए बताते चलें कि नवडीहा के ही बच्चों ने इंटर साइंस व आर्ट्स में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुनिया देवी, डीईओ नीलम टोप्पो व जमुआ बीईईओ मोहसिन आलम थे। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करना था।

नियमित कक्षा कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करे बच्चे: डीईओ

कार्यक्रम को संबोधित करती डीईओ निलम टोप्पो।

कार्यक्रम में उपस्थित डीईओ नीलम टोप्पो ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सब अब हाई स्कूल के छात्र हैं, उन्हें समझ होनी चाहिए कि वे किस प्रकार से पढ़ें की उनका भविष्य उज्जवल हों। बोली आज़ इस विद्यालय ने जिले को दो-दो टॉपर दिया है। आगे आने वाले दिनों में विद्यालय ओर आगे बढ़े, यहां के बच्चे राज्य में टॉप करें। विद्यालय के शिक्षकों को इसके लिए कठिन मेहनत करना होगा और उन्हें आशा है शिक्षक ऐसा जरूर करेंगे।

बोली बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। उन्हें बस सच्ची लगन से अध्वययन करने व बेहतर गाइडलाइंस की आवश्यकता होती है, जिसे वे शिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं। पैसे की कमी आड़े नहीं आए, इसके लिए सरकार द्वारा केन्द्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना और आकांक्षा जैसी योजनाएं संचालित है। शिक्षक बच्चों को उन योजनाओं के प्रति जागरूक कर फार्म भरवाने को प्रेरित करें। इसके आलावे बच्चों को जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकांत सिन्हा इत्यादि ने भी संबोधित किया।

किन-किन को मिला सम्मान:

आर्ट्स जिला टॉपर मुस्कान कुमारी को सम्मानित करते डीईओ, प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक।

इंटर आर्ट्स जिला टॉपर मुस्कान कुमारी(90.8%), विद्यालय में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अंजू कुमारी(86.4%) व राखी कुमारी(84.4%) के अलावे विद्यालय टॉप टेन में शामिल बच्चे क्रमशः चंचला कुमारी, आरुषि वर्मा, प्रिया कुमारी, सैनिका कुमारी, निहारिका कुमारी, कन्हैया कुमार, अंचला कुमारी को सम्मानित किया गया।

साइंस जिला टॉपर विद्या वर्मा को सम्मानित करते डीईओ व पुर्व प्रधानाध्यापक श्रीराम विश्वकर्मा।

इंटर साइंस में जिला टॉपर विद्या वर्मा(93.8%), विद्यालय में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संदीप कुमार वर्मा(89.4%) व हसन अंसारी(86.6%) के अलावे टॉप टेन में शामिल बच्चे क्रमशः प्रमोद कुमार वर्मा, सविता कुमारी व साजन कुमार यादव (तीनों ने चौथा स्थान); सुरज पासवान, संदीप कुमार वर्मा, बसंत कुमार वर्मा, शंकर कुमार राणा, समिम अंसारी; शेखर कुमार राणा व मेहताब अंसारी( दोनों दसवीं रेैंक) को सम्मानित किया गया।

मैट्रिक टॉपर सम्मानित होते हुए।

मैट्रिक में जिले में छठा, सातवां व आठवां रैंक लाने वाले छात्र कमलेश कुमार राज(95.6%), हिमांशु कुमार राज(95.4%) व अंकित कुमार वर्मा(95.2%) के अलावे विद्यालय के टॉप टेनरों को क्रमानुसार सुमित कुमार वर्मा, नित्यम कुमार गुप्ता, प्रणव कुमार वर्मा, अभिनाश कुमार, प्रिति कुमारी, राहुल कुमार साव, प्रभात कुमार को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाध्यापक ऋषिकांत सिन्हा ने बताया कि उनके विद्यालय के आर्ट्स संकाय का रिजल्ट 99.45%, साइंस का 98.91% व मैट्रिक में 98.26% रहा

कौन-कौन थे उपस्थित:

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व अभिभावकगण।

कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षक बलवंत सिंह, आनंद शर्मा, चंद्रदेव प्रसाद वर्मा, मुकेश प्रसाद वियोगी, मुकेश गोप, नुनुलाल दास, अर्णब कश्यप, सबिता मेडम व स्थानीय नवडीहा मुखिया विनोद साव, सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर वर्मा, सुधीर वर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक श्रीराम विश्वकर्मा सहित, संतोष कुमार वर्मा दर्जनों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नुनुलाल दास ने किया। वहीं दर्शकों की भीड़ देखने योग्य थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *