जैक मैट्रिक बोर्ड में नवडीहा के बच्चे जिला टॉप-टेन में
Last Updated on May 23, 2023 by dahadindia
सियाटांड़। जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में गिरिडीह जिला के नवडीहा ओपी क्षेत्र के बच्चों ने अधिकतम अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सबसे अधिक अंक प्लस टू नवडीहा उच्च विद्यालय नवडीहा के कमलेश कुमार राज(95.6फीसदी) ने जिला में छठा, हिमांशु कुमार राज(95.4फीसदी) ने सातवां व अंकित कुमार वर्मा(95.2) ने आठवां स्थान प्राप्त कर परिजनों व शिक्षकों का मान बढ़ाया है। बच्चों के बेहतर रिजल्ट पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकांत ने सबों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के शिक्षक चन्द्रदेव कुमार ने बताया कि अच्छे रिजल्ट प्राप्त करने वाले सभी बच्चे नियमित विद्यालय आते थे। कमलेश ने सफलता का श्रेय माता-पिता, विद्यालय शिक्षकों और नरेश वर्मा को दिया है।
वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहोरियाडीह से दीपक कुमार वर्मा(93.6), अंकित कुमार वर्मा(91); उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा से आदिल (93.8), सौरभ कुमार वर्मा (93.4), अर्चना कुमारी (92.6), अभिलाषा कुमारी(92.2) व विनीत कुमारी(92) तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरहोबिंदो से ऋतिक कुमार(94.2) ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
मेडिकल/इंजीनियरिंग व आईएएस बन करेंगे देश सेवा:
नवडीहा के कमलेश, सुमित व नित्यम ने बताया कि वे लोग आगे आईआईटी-जेईई/नीट की तैयारी कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश को एक नई दिशा देंगे। बहोरियाडीह के दीपक व अंकित तथा शहरपुरा के फ़ीरोज़ सिविल सर्विसेज में जाकर देश सेवा करेंगे। देश ख़ासकर झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास करेंगे। दीपक, अंकित ने अपनी सफलता श्रेय शिक्षक संजय, रंजीत, शिव व गोपीकृष्ण वर्मा को दिया है। आदिल ने इसका श्रेय विद्यालय शिक्षक अमित त्रिपाठी, साजिद, नेतलाल, भाई फरीद आलम, पिता फिरोज़ व माता नजमा खातून को दिया है।