शहर के नामी कोचिंग सेंटर साइंस वर्ल्ड द्वारा शिक्षकों को मिला उत्कृष्टता का सम्मान

0

Last Updated on April 30, 2023 by dahadindia

साइंस वर्ल्ड द्वारा सम्मानित शिक्षक

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के बरगंडा स्थित साइंस वर्ल्ड द्वारा रविवार को साइंस वर्ल्ड कैंपस में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती मुनिया देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मुन्ना कुशवाहा एवं युवा समाजसेवी मनीष जी उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

जिप अध्यक्ष मुनिया देवी जी ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहीं की शिक्षकों का स्थान समाज में काफी महत्वपूर्ण है शिक्षकों के बिना समाज में कुछ भी संभव नहीं है । माता-पिता के बाद समाज में सर्वश्रेष्ठ स्थान अगर किसी का है तो वे शिक्षक है क्योंकि वह ही बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं अगर शिक्षक ना होते तो समाज का विकास ना हो पाता।

सर जेसी बोस बालिका +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा ने अपने संबोधन में शिक्षा का महत्व पर जोर डालते हुए कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी देश, समाज, गांव या परिवार का विकास होना असंभव है अतः हम सबको शिक्षित होने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बेटियों का परीक्षा फल में बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। उन्होंने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया। युवा समाजसेवी मनीष वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में सिर्फ किताबी कीड़ा बनने से ही नहीं बल्कि पढ़ाई के साथ साथ अपने पसंदीदा क्षेत्र में भी स्किल होने की आवश्यकता है चाहे वह खेल का क्षेत्र हो, संगीत का क्षेत्र हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र । विद्यार्थियों को जिस क्षेत्र में रुचि हो पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें उस क्षेत्र में भी स्किल होने की जरूरत है ताकि अगर उन्हें सरकारी नौकरी ना भी मिल सके तब भी वह सफल जीवन जी सके।

संस्थान के निदेशक ने बताया की शिक्षक ही एक ऐसे व्यक्तित्व है जो समाज और देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों का स्थान समाज में देव तुल्य है जिनके सहयोग और समर्पण के कारण मानव जाति का विकास होता है। चाहे डॉक्टर हो, इंजीनियर हो, समाजसेवी हो या नेता हो, वे सभी व्यक्तित्व को शिक्षक ही निर्माण करते हैं।

तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा इस अवसर पर शिक्षक शहीद अंजुम, अजय वर्मा, उमाशंकर राम, गोविंद कुमार साव, बाबुल भारती, गोपी कृष्ण, संजय वर्मा, संजीत कुमार, लक्ष्मण किशोर, जागेश्वर राणा, हरिहर प्रसाद, कामेश्वर मंडल, नरेंद्र गुप्ता, विशाल पंडित, अजय भदानी, दिनेश वर्मा, पिंकू बैठा, रणधीर प्रसाद ज्वाला, विनय कुमार आदि शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान साइंस वर्ल्ड द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। नौवीं कक्षा के प्रथम विजेता सुधांशु राज को स्मार्टफोन, द्वितीय विजेता प्रियंका कुमारी को रेंजर साइकिल, तृतीय स्थान पर सफलता प्राप्त करने वाली मनीषा कुमारी को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। वहीं दसवीं कक्षा के प्रथम विजेता अंकित कुमार वर्मा को स्मार्टफोन, द्वितीय स्थान के विजेता धर्मेंद्र प्रसाद वर्मा को रेंजर साइकिल एवं तृतीय स्थान पर सफलता प्राप्त करने वाली आदर्श कुमार को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के फिजिक्स एक्सपर्ट रवि रंजन सर, मैथ्स एक्सपर्ट अजीत सर, बायलॉजी एक्सपर्ट शाहिद सर एवं संस्थान के छात्र छात्राओं रोहित कुमार,प्रमोद कुमार, हरीश कुमार, पवन कुमार, अनूप मंडल,अंशु तिवारी, निरंजन कुमार, राकेश कुमार, सक्षम सिन्हा, परमानंद कुमार, ललिता कुमारी, जया भारती, शिखा कुमारी, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, आदि का विशेष सहयोग रहा जिस वजह से यह कार्यक्रम सफल हो पाया इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *