33-डुमरी उपचुनाव: उम्मीदवारों को बैठक में मिला आवश्यक दिशा-निर्देश
Last Updated on August 22, 2023 by dahadindia
गिरिडीह। 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ सामान्य प्रेक्षक टी.जी. विनय, आईएएस, व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना प्रमोद दातार, आईआरएस तथा पुलिस प्रेक्षक सतिश गजभिए, आईपीएस के द्वारा बैठक अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ, डुमरी में किया गया। जिसमें सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावक उपस्थित रहे। उपस्थित प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों से निम्न बातें कही:
1.पुलिस प्रेक्षक के द्वारा सभी उपस्थित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को बताया गया कि वे आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से करने हेतु अनुरोध किया गया। किसी भी परिस्थिति में मतदाताओं को प्रलोभन देने, नकदी बांटने, किसी प्रकार का उपहार देना, मतदाताओं को धमकी देना इत्यादि कृत्य अभ्यर्थियों के द्वारा नहीं किया जाएगा। ऐसा पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। बोगस मतदान का प्रयास भी उम्मीदवारों को नहीं किया जाना है, ऐसा किए जाने पर कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ अभ्यर्थिता पर प्रतिबंध भी निर्वाचन आयोग के द्वारा लगाया जा सकता है।
2.बताया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर उम्मीदवार नहीं जा सकते है। यदि वे उस मतदान केन्द्र में निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति किए हैं। मतदान केन्द्र में मतदाताओं का तीन लाइनें लगेंगी पहला लाईन दिव्यांग जनों के लिए, दूसरा लाईन महिलाओं के लिए तथा तीसरा लाईन पुरूष मतदाताओं के लिए लगाया जाएगा। पहले लाईन को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सर्वप्रथम मतदान करने देना है। उसके बाद 02 महिला एवं 01 पुरूष मतदाताओं को मतदान हेतु जाने देना है। इसका अनुपालन सभी मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा।
3.उपस्थित व्यय प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि वे निर्वाचन लड़ने से संबंधित सभी प्रकार के व्यय की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से व्यय लेखा पंजी में करते हुए निर्धारित तिथियों यथा 22.08.2023, 28.08.2023 एवं 02.09.2023 को व्यय लेखा पंजीयों की जाँच व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित होकर करवा लेंगे। यह एक अत्यंत हीं अनिवार्य प्रक्रिया है जिसका अनुपालन सभी उम्मीदवारों के द्वारा किया जाना जरूरी है।
4.उपस्थित सामान्य प्रेक्षक महोदय के द्वारा बताया गया कि सभी उम्मीदवार दिए गए निर्देशों का अनुपालन करें एवं विशेषकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करेंगें तथा पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक महोदय के द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का अनुपालन करेंगे।बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दिपेश कुमारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, डुमरी धनन्जय गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, नावाडीह अशोक सिन्हा तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्द्रपुरा रेणु बाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।