सर्वे कर मृतकों का नाम फॉर्म 7 के माध्यम से करें डिलिट: डीसी

0

Last Updated on November 18, 2023 by Gopi Krishna Verma

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक संपन्न

गिरिडीह। शनिवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतदाता सूची अद्यतीकरण के तहत प्राप्त दावा/आपति प्रपत्रों का विधि-सम्मवत् निस्तारण, प्रोजेक्ट पोपुलेशन के अनुरूप वर्तमान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के दौरान लक्ष्य प्राप्ति हेतु अर्हता युक्त व्यक्ति / नागरिकों से दावा प्रपत्र 6 प्राप्ति एवं कार्यक्रम के दौरान प्राप्त दावा/आपत्ति प्रपत्रों को ERO-Net में प्रविष्टि से संबंधित समीक्षा की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के आलोक में घर-घर सर्वे में प्राप्त डाटा के अनुसार जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित रजिस्ट्रार से बनाने के अलावा बीएलओ के माध्यम से सत्यापन करते हुए फॉर्म 7 के माध्यम से मतदाता सूची से नाम हटाने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

फॉर्म 07 भरकर मृतकों का नाम सूची से हटाएं: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंडवार तरीके से किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही निर्वाचन से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा फॉर्म 06, फॉर्म 07, फॉर्म 08 से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे की विस्तृत समीक्षा करते हुए डोर टू डोर सर्वे कार्य में कमियों को दूर करते हुए दुबारा करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने नए मतदाताओं को जागरूक करने वोटर लिस्ट से जोड़ने के उद्देश्य से जिले के सभी बूथ पर विशेष कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि नए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ उन्हें वोटर लिस्ट से आसानी पूर्वक जोड़ा जा सके।

मतदाता पुनरीक्षण का दुसरा चरण 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक: जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के अंतर्गत घर-घर मतदाताओं के सर्वेक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। एक जनवरी 2024 तक जो युवा 18 साल पूरा करने वाले हैं, उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल करने की पहल की जा रही है। इस बीच 18 साल पूरा कर चुके युवा वोटरों का भी नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया कि शत प्रतिशत सुयोग्य मतदाताओं के साथ-साथ आदिम जनजातियों, बेघर लोगों, 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, थर्ड जेंडर और ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजनों मतदाता सूची से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके। जिसके पश्चात दिनांक 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।

बैठक में ये थे उपस्थित: बैठक में उपरोक्त के आलावा अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, सभी निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *