डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब तक 08 नाम निर्देशन प्रपत्रों की बिक्री
Last Updated on August 16, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नाम निर्देशन प्रपत्रों की बिक्री हेतु निर्धारित तिथि में से 16 अगस्त को निर्धारित समय 11ः00 बजे पूर्वाह्न से लेकर 03ः00 बजे अपराह्न तक कुल दो (02) नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री 1. बैजनाथ महतो, पिताः रामेश्वर महतो, सिमराडीह, डुमरी तथा 2. लैलुन निशा, पतिः अब्दुल मोबीन, इसरी बाजार को की गई। अब तक कुल 08(आठ) नाम निर्देशन प्रपत्रों की बिक्री की जा चुकी है। नाम निर्देशन प्रपत्रों को दाखिल करने हेतु निर्धारित तिथि में से 16 अगस्त तक समय 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न तक नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 02(दो) है, जो कि, क्रमशः 1. श्री कमल प्रसाद साहू, पिताः भोला प्रसाद साहु, ग्रामः बिरनी, थानाः नावाडीह, जिलाः बोकारो के द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कुल 03 सेटों में तथा 2. अब्दुल मोबीन रिजवी, पिताः रमजान अली, हुसैन नगर, इसरी बाजार, गिरिडीह के द्वारा कुल 01 सेट में ए0आई0एम0आई0एम0 पार्टी से अपना नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया गया। अबतक कुल 03(तीन) उम्मीदवारों के द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया गया।