Job Alert! गिरिडीह में होगी 389 चौकीदारों की भर्ती
Last Updated on October 5, 2023 by Gopi Krishna Verma
जानें पूरी प्रक्रिया कैसे, कहां और कब करें आवेदन
गिरिडीह। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। युवाओं को अपने पंचायत में ही काम करने का मौका मिलेगा और वो भी चौकीदार बनकर। जारी विज्ञापन के अनुसार 389 पदों पर सीधी बहाली होगी। माननीय उच्च न्यायालय रांची के आदेश पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा इस संबंध में विज्ञापन संख्या -1/2023 जारी की गई है।
कब, कैसे व कहां करें आवेदन:
चौकीदार नियुक्ति के आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी जो 16 नवंबर तक चलेगी। मैट्रिक पास युवक इसके लिए आवेदन के पात्र होंगे।
स्पीड पोस्ट से आवेदन उप समाहर्ता प्रभारी, जिला सामान्य शाखा गिरिडीह, उपायुक्त सह दंडाधिकारी कार्यालय, न्यू बिल्डिंग प्रथम तल्ला, पपरवाटांड़, गिरिडीह, पिन 815301 भेजें।
22 हजार उठाए वेतनमान:
लिखित परीक्षा, शारीरिक जांच व दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति के बाद 1800 ग्रेड पे सहित 22 हजार रुपए वेतनमान दिए जाएंगे।
आवेदन पत्र सहित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: