डीआरडीए सभागार कक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का समापन

0

Last Updated on May 15, 2023 by dahadindia

डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित ज़िप अध्यक्ष मुनिया देवी

गिरिडीह। सोमवार को डीआरडीए सभागार कक्ष में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान SBM-G, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत ग्राम स्तरों पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का विभिन्न प्रकार के संरचनाओं का निर्माण किया जाना है यथा गोबरगैस संयंत्र, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई, गलीय कचरा प्रबंधन ईकाई, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन ईकाई इत्यादि का कार्य SBM G 15वी वित ( पंचायतीराज ) एवं मनरेगा के अभिसरण द्वारा किया जाना है।श्रीमती मुनिया देवी ने कहा कि स्वच्छ भारत में स्वच्छ समाज, स्वच्छ अनाज एवं स्वच्छ पानी की आवश्यकता है। तभी हम लोग स्वस्थ रह सकते हैं। इन सभी जगह स्वच्छता रहेगी तभी पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और हम लोग सुरक्षित रहेंगे। पर्यावरण एवं समाज को सुरक्षित रखने में सब की संपूर्ण सहभागिता होनी चाहिए। तभी हम लोग स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से होती है इसमें सबकी सहभागिता होती है। सामूहिक सहभागिता की कमी दिखती है क्योंकि जल, जंगल, जमीन और वायु प्रदूषित हो रहा है, पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति आम जनों को प्रोत्साहित करना अतिआवश्यक है। इसके साथ ही कचड़ा का रीसाइक्लिंग जरूरी है। घर में गंदा पानी को सोख्ता गड्ढा में डाला जा सकता है। तभी स्वच्छ समाज एवं स्वच्छ पर्यावरण का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

निदेशक डीआरडीए ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का कार्य 15 दिनों से लगातार किया जा रहा है। जिसका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके निरंतरता को बनाए रखना है। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक करते रहना है। सभी जगह स्वच्छता रहे यह प्रयास करते रहना है। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग जितना हो सके कम किया जाए, दूषित पानी से काफी लोगों में बीमारियां फैलती है। इसलिए इसके प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। प्रखण्ड एवं ग्राम स्तर पर ‘स्वच्छता पखवाडा’ में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गयाडीआरडीए सभागार कक्ष में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा समापन कार्यक्रम में प्रखण्ड एवं ग्राम स्तर पर ‘स्वच्छता पखवाडा’ में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इनलोगों को मिला स्वच्छता सम्मान:

1. मुकेश कुमार यादव, मुखिया, कपिलो पंचायत, बिरनी प्रखंड, 2. रुकसाना बानो, सोशल मोबिलाइजर, बिरनी, 3. अजमेरी खातून, मुखिया, धनवार, 4. अनामिका हांसदा, मुखिया, पिरताड, 5. कविता देवी, जलसहिया, सरिया, 6. प्रदीप कुमार सिंह, मुखिया, जमुआ, 7. अमित प्रसाद वर्मा, प्रखंड समन्वयक, जमुआ, 8. गुड़िया देवी, जल सहिया, जमुआ, 9. हेमंती कुमारी, जल सहिया, जमुआ, 10. आशा किरण किस्कू, स्वच्छताग्रह, देवरी, 11. भुनेश्वर कुमार मंडल, स्वच्छताग्रही, गांडेय, 12. अमित कुमार अग्रवाल, स्वच्छताग्रही, बेंगाबाद, 13. मिताली मरांडी, जलसहिया, तिसरी तथा 14. दिनेश कुमार यादव, स्वच्छताग्रही, तिसरी शामिल हैं।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, मुखिया, जल सहिया, स्वच्छताग्रही व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *