अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा छूटे न: उपायुक्त

0

Last Updated on May 3, 2023 by dahadindia

गिरिडीह। मिजिल्स रुबेला अभियान के सफल क्रियान्वयन व इसके रोकथाम को लेकर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि एमआर वैक्सीनेशन अभियान में बस कुछ दिन ही शेष रह गया है, इसलिए सभी अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्यों को संपादित करेंगे। उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि अत्याधिक संख्या में बच्चों को एमआर वैक्सीनेशन से अच्छादित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं। उपायुक्त ने कहा कि आप सभी को काफी तत्परता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के माध्यम से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें एमआर वैक्सीनेशन अभियान से लाभान्वित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा किसी भी कारणवश यदि वैक्सीनेशन नहीं ले पाया हो तो उसे चिन्हित करते हुए एमआर वैक्सीनेशन का लाभ उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि एमआर वैक्सीनेशन अभियान में गिरिडीह जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर बरकरार है। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसके अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका लगाया जा रहा है। आप सभी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं। एमआर वैक्सीनेशन अभियान में सभी का सहयोग सुनिश्चित करते हुए अपने कार्यों को संपादित करें। इसके अलावा सिविल सर्जन में संबंधित अधिकारियों को एमआर वैक्सीनेशन अभियान का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य रूप से आईएएस प्रशिक्षु, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *