सुरत में समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट का नि: शुल्क हेल्थ शिवर का सफल आयोजन
Last Updated on September 10, 2023 by Gopi Krishna Verma
सुरत। नीज प्रतिनिधि रविवार को झारखंड के गिरिडीह जिले सहित पूरे प्रदेश के प्रवासियों द्वारा गठित समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट के बेनर तले रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए सूरत में एक दिवसीय रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया था।
अस्सी लोगों ने किया रक्तदान व डेढ़ सौ लोगों ने फ्री चेकअप का उठाया लाभ:
आयोजन निःशुल्क हेल्थ चेकअप केयर एन केयर अस्पताल के सहयोग से हुआ जिसमें दर्जनों तरह के जांच नि:शुल्क किया गया। ट्रस्ट के इस आयोजन में करीब 80 लोगों ने रक्त दान किया। वहीं 150 लोगों ने निःशुल्क हेल्थ चेकअप का लाभ उठाया। ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया की अक्सर लोग रक्तदान करने से घबराते है, लेकिन रक्तदान कर के हम किसी को जीवन दान दे सकते हैं। रक्तदान के प्रति लोगों में जो अलग भावना भय का है, उसे हटाते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित करना हम सबकी जिम्मेवारी है। यह ट्रस्ट के द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास है। इस तरह के आयोजन ट्रस्ट द्वारा आगे भी होता रहेगा, जिससे अधिक-से-अधिक लोग बेझिझक रक्तदान करें। कहा की दुनिया का कोई डाक्टर खून नहीं बना सकता। ऐसे में किसी के जीवन को बचाने के लिए मानव खून ही एक मात्र विकल्प है, इसलिए रक्तदान अतिआवश्यक है। शिविर में रक्तदान करने वालों को ट्रस्ट द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताया ट्रस्ट हमेशा धार्मिक और सामाजिक कार्य को करते हुए मानव कल्याण के लिए कार्य करता रहेगा।