24 घंटे सेवा देने वाले एकमात्र डॉक्टर के तबादले से परेशानी
Last Updated on August 3, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में पहले से ही डॉक्टरों का अभाव चल रहा था। ऐसे में मंगलवार को विभाग ने आदेश जारी करते हुए बिरनी अस्पताल परिसर में रहकर 24 घंटे सेवा देने वाले एकमात्र डॉ. ताजउद्दीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची स्थानान्तरण कर दिया गया। बता दें कि तीन डॉक्टरों के भरोसे 2 लाख की आबादी का जिम्मा है। जिसमें एक डॉक्टर तुलाडीह एवं एक बरहमसिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए विभाग ने भेजा था, परन्तु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के अभाव रहने के वजह से दोनों डॉक्टरों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डॉ. ताजुद्दीन पिछले 18 वर्ष से अस्पताल केंपस में रहकर प्रखंड़ के लोगों को सेवा दे रहे हैं। वह अपने कार्यकाल के दौरान 3 बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद पर रहे एवं एक बार वित्त रहित प्रभारी रहे। 20 सुत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा ने कहा विभाग ने अस्पताल को बिना डॉक्टर दिए ही ऐसे डॉक्टर का स्थानान्तरण कर दिया, जो 24 घंटे सेवा दे रहे थे। जानकारी के अनुसार प्रखंड़ के 2 लाख की आबादी के लिए 3 डॉक्टर ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।