जानिए कहीं आपके आधार का मिसयूज तो नहीं हो रहा…?

0

Last Updated on September 3, 2023 by Gopi Krishna Verma

एक नज़र:

  • हम कई जगह आधार को दर्ज करते हैं।
  • आधार सरकारी लाभ लेने के लिए एक जरूरी दस्तावेज है।
  • हम ऑनलाइन अपने आधार हिस्ट्री को चेक कर, उसके मिसयूज को रोक सकते हैं।

नॉलेज डेस्क। आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। आज हमें कई कामों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर मोबाइल की सिम लेने तक हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड के जरिये फ्रॉड होने के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में आपको कहीं भी आधार से जुड़ी जानकारी देने से पहले काफी सावधान रहना चाहिए।

आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां हो रहा है। अगर कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा होता है तो आप उसके खिलाफ कदम उठा सकते हैं।

UIDAI ने आधार यूजर्स को आधार हिस्ट्री चेक करने की सुविधा दी है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने आधार की हिस्ट्री को ऑनलाइन चेक कर सकता है। इस सुविधा के जरिये आधार यूजर्स समय-समय पर अपने आधार की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं। अगर कोई गड़बड़ी होती है तो वह उसे तुरंत पकड़ सकते हैं। आइए, जानते हैं कि आप ऑनलाइन आधार कार्ड की हिस्ट्री को कैसे चेक कर सकते हैं।

आधार हिस्ट्री कैसे चेक करें:

  • आपको सबसे पहले आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आप My Aadhar के ऑप्शन को चुनें।
  • अब आप आधार सर्विस के ऑप्शन में Aadhaar Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा, यहां आपको 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करना है।
  • अब आप ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ओटीपी दर्ज करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड की हिस्ट्री को डाउनलोड करें।

गलत जानकारी कर दें डीलीट:

आप आधार हिस्ट्री को सही से चेक करें। अगर आपको कोई गलत जानकारी लगती है तो आप उसे ठीक करवा सकते हैं। इसके लिए आप यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर- 1947 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप help@uidai.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *