पहल: चाचा-भतीजे के जमीन विवाद को सीओ ने सुलझाया
Last Updated on November 3, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी के जटाडीह में करोड़ों की जमीन का था मामला
बिरनी। प्रखंड़ के बरहमसिया पंचायत अंतर्गत जटाडीह में करोड़ों की जमीन को लेकर चाचा उमाशंकर सिंह एवं भतीजा अशोक सिंह के साथ गुरुवार को जमीन पर काम कराने को लेकर तनाव हो गया। बढ़ते तनाव की सूचना बिरनी सीओ सारांश जैन व बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह को दिया।
सूचना पाकर बिरनी सीओ ने राजस्व कर्मचारी इंद्रदेव पंडित, पुलिस बल व महिला चौकीदार को साथ विवादित स्थल पर पहुँचकर मामला को शांत कराया। इस दौरान अशोक सिंह ने बताया कि हमलोग घुज्जी के निवासी है। जटाडीह में अपने चाचा मनोज सिंह को 5 लाख रुपया देकर 7 डिसमिल जमीन वर्ष 2021 में एग्रीमेंट पर लिया हूँ। लेकिन मेरा चाचा उमाशंकर सिंह अपनी जमीन बताकर गलत तरीके से बायजबरन काम करना चाहते है। जब हमलोग रोकने जाते है तो झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी देता है। जबकि उमाशंकर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि ऊक्त जमीन 15 डिसमिल हमारी है और उस पर एसडीएम न्यायालय से डिग्री प्राप्त है जब हमलोग जमीन पर काम करने जाते है तो अशोक सिंह समेत उसके पूरे परिवार के लोग मारने पीटने पर उतारू हो जाते है। इसकी सूचना बिरनी थाना व सीओ को दिया गया है। वही राजस्व कर्मचारी इंद्रदेव पंडित ने कहा कि एसडीएम न्यायालय में 145 का मामला चल रहा है। जिसमें यथा स्तिथि बनाये रखने की बात कही गई है। एसडीएम के आदेश पर सीओ के द्वारा उक्त जमीन पर दरवाजा व चाहरदीवारी कार्य शांति पूर्वक कराने की बात कही गई है। फिलहाल दोनों पक्षों को न्यायालय जाकर जरूरी कागजात दिखाने की बात कही गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ।