नए व छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने की पहल शुरू
Last Updated on October 3, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, गिरिडीह की अध्यक्षता में फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 व इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के सफल संचालन हेतु सभी नोडल पदाधिकारियों/समन्वयकों , ELC के साथ बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंडवार तरीके से किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह के द्वारा सभी नोडल पदाधिकारी/समन्वयकों को प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि राज्य स्तर से E-Vidyawahini के माध्यम से Pre Filled प्रपत्र 6 तैयार कर उपलब्ध कराया जा रहा है जो विद्यार्थीवार है। उक्त प्रपत्र में छात्र का नाम, पिता का नाम, आधार संख्या, जन्म तिथि एवं मोबाईल नंबर आदि मुद्रित रहेगा। संबंधित छात्रों से अन्य वांछित सूचनाऐं विद्यालय द्वारा दर्ज करवाया जायेगा। साथ ही फोटोग्राफ, आयु प्रमाण पत्र एवं आवासीय पता से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।