आदिवासियों संग दीवाली मनाएंगी ‘हमारी कोशिश’ संगठन

0

Last Updated on October 31, 2023 by Gopi Krishna Verma

सौ परिवारों तक खुशीयां पहुंचाने का लक्ष्य

जमुआ। सोमवार को जमुआ के टीकामगहा में “हमारी कोशिश” संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के सदस्यों ने आदिवासी परिवारों के संग दीपावली मनाने का निर्णय लिया। कहा कि हम प्रत्येक वर्ष अपने अपने परिजनों के संग होली दीपावली मनाते हैं। आपस में खुशियां बांटते हैं। लेकिन इस वर्ष हमारा संगठन सुदूर आदिवासी गावों में जाकर आदिवासी परिवारों के संग दीपावली मनाने का निर्णय लिया है। बताया कि शहर कस्बों में लोग दीपावली के अवसर पर अपने-अपने घरों को सजाते हैं। कई तरह के रंग-बिरंगे लाइटों से पूरा क्षेत्र जगमग रहता है, लेकिन क्षेत्र में ऐसे बहुत से गांव है, बहुत सा परिवार है। जिन्हें दीपावली भी आम दिनों की तरह हीं गुजारना पड़ता है। वो न तो अपने घरों को सजा पाते हैं और न ही उनके लिए कोई लाइट होता है और न मिठाईयां हीं होती है। बताया कि हम ऐसे सभी घरों तक तो नहीं पहुंच सकते हैं, लेकिन हम शुरुआत करते हैं। हम ज्यादा-से-ज्यादा घरों तक दीपावली की खुशियां पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

इसके लिए संगठन मिठाईयां, बच्चों के पटाखे, फुलझडियां इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं। हमारी शुरुआत कम से कम सौ घरों से होगी। बताया हमारी कोशिश क्षेत्र के प्रबुद्धजनों और प्रगतिशील नौजवानों की एक टोली है जो बगैर किसी को कोई तकलीफ़ दिए अपनी छोटी-छोटी कोशिशों के द्वारा समाज, देश और मानवता को सर्व करने के कार्य में लगी है। यह सारा कार्य हम अपने सदस्यों के सहयोग और सहभागिता से करते हैं। इन्हीं उल्लेखनीय कोशिशों की वजह से आज “हमारी कोशिश” परिवार बड़ा रूप लेने लगा है। नित्य इस परिवार में नए नए सदस्यों का जुड़ाव हो रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से विजय चौरसिया, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष दास, आशीष सिन्हा, डेगन पंडित, आजमी आलम, असगर अली, चीना खान, किशोर कुमार, आशीष कुमार समेत कई अन्य की उपस्थिति रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *