पतारडीह में छठ पूजा को लेकर बैठक संपन्न
Last Updated on November 8, 2023 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक पतारडीह स्थित गणेश मन्दिर में हुई। बैठक में पूरे बजार में लाइटिंग घाट की सफाई, तोरण द्वार बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि छठ में कोई बड़ा कार्यक्रम न कर सिर्फ साफ सुथरा भजन संध्या के कार्यक्रम का अयोजन किया जाए। बैठक में डीजे पर प्रतिबंध का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मणिकांत द्विवेदी, उदय द्विवेदी, शंकर द्विवेदी, सन्त शरण गुप्ता, सुबोध त्रिवेदी,भगवान द्विवेदी, पण्डित कन्हैयालाल शास्त्री, समीर कृष्ण शास्त्री, अजय दुबे, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, व्यास द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, उमेश मण्डल, संदीप मण्डल, नयन द्विवेदी सहित कई लोग थे। बैठक में तय हुआ कि कोष से जो लोग सहयोग प्राप्त किए हैं। उन्हें दीपावली तक छठ पूजा कमिटी को रुपए वापिस करने हैं।