नीति आयोग के लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कार्यों की समीक्षा

0

Last Updated on November 5, 2023 by Gopi Krishna Verma

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में आकांक्षी जिला के मानकों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन

गिरिडीह। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में आकांक्षी जिला के मानकों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान निदेशक डीआरडीए के द्वारा जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचनाओं का विकास (सड़कों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति और हर घर में शौचालय का निर्माण) की समग्र प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के संबंध में जानकारी ली गई। इसके अलावा बैठक के दौरान जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेक्टरों में प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग एक हफ्ते के अंदर कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराएंगे। साथ ही इसमें डेटा प्रविष्टि में सुधार को लेकर किए जाने वाले कार्यों एवं बिंदुओं को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *