स्थल वेरिफाई के बाद करें नई योजनाओं का शुरुआत: बीडीओ

0

Last Updated on October 31, 2023 by Gopi Krishna Verma

समीक्षात्मक बैठक में जमुआ बीडीओ ने कर्मियों को दिया कड़ा निर्देश

जमुआ। मंगलवार को जमुआ बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हरला पंचायत सचिवालय में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बीडीओ ने सर्वप्रथम पंचायत वार सभी कर्मियों का एटेंडेंस बनाया। वहीं बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को शोकॉज किया गया। उन्होंने कर्मियों से कहा की जिले में सभी पारा मीटर में जमुआ प्रखंड को अव्वल रखना आप सबों की जिम्मेवारी है। आज के बाद अगली बैठक तक सभी कर्मियों को अपने-अपने पंचायत का हर पारा मीटर में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना है। इसका पालन नहीं करने वाले पर निश्चित कार्यवाई की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

समय पर करें टारगेट पूरा: समीक्षा के दौरान वीर शहीद पोटो खेल मैदान, पोषण वाटिका, अमृत वाटिका, पीडी जेनरेट, पीएफएमएस, प्रति राजस्व ग्राम में पांच-पांच योजनाओं को संचालित रखने, पीएम आवास में मजदूरों का डिमांड सहित कई अन्य बिंदूओं का समीक्षा कर टारगेट पूरा करने निर्देश दिया गया।

दो दिनों में करें डिजिटल डोंगल तैयार: बैठक में सभी नए पंचायत सचिवों को दो दिनों के अंदर अपना-अपना डिजिटल डोंगल बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी निर्माणाधीन पीएम आवास को अगले 15 नवंबर तक हर-हाल में पूरा करने को कहा गया। कहा कि सभी पंचायत अपने-अपने पंचायतों में लंबित सभी योजनाओं का शीघ्र एमआईएस बंद करें, नहीं तो वैसे पंचायतों में नई योजनाओं को चालू करने नहीं दिया जाएगा। कहा कि जिस पंचायत में जितना पुराना योजना बंद होगा, उतना ही नई योजनाओं को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। सभी पंचायत सचिव अपने-अपने पंचायत में आने वाले सभी बूथों का निरीक्षण एवं रोड मैप बना कर तैयार रखने सहित चुनाव संबंधित कई अन्य निर्देश दिया गया।

स्थल वेरिफाई के बाद करें नई योजना की शुरुआत: कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि कोई भी नई योजना प्रारंभ करने से पहले साइड वेरिफिकेश करने एवं साइन बोर्ड में सारी सूचनाएं उपलब्ध रहने, जेई रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को स्वयं खड़ा होकर जियो टेग करना सुनिश्चित करेंगे। उसके बाद ही कार्य को प्रारंभ करें।

विकास में पिछड़ रहे पंचायतों पर ध्यान दें बीपीओ: बीपीओ को निर्देश दिया गया कि अगर कोई पंचायत किसी पारा मीटर में पिछड़ रहा है तो संबंधित रोजगार सेवक, पंचायत सचिव एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर से संपर्क कर उसे आगे बढ़ना है। सभी लोग टीम वर्क के रूप में काम करें तभी अपना प्रखंड जिले में आगे आएगा। इसके लिए सभी को रात दिन मेहनत करने की आवश्यकता है।

कौन-कौन थे उपस्थित: बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ परमेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता सुभाष कुमार के अलावे सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोज़गार सेवक, स्वयंसेवक एवं बीएफटी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *