जिला परिषद की बैठक संपन्न
Last Updated on November 25, 2023 by Gopi Krishna Verma
15वीं वित्त योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई चर्चा
गिरिडीह। जिला परिषद की सामान्य बैठक ज़िला परिषद् अध्यक्ष मुनिया देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। गिरिडीह उपायुक्त(प्रभारी सचिव ज़िला परिषद्) नमन् प्रियेश लकड़ा भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से 15वें वित्त आयोग से क्रियावन्वित योजनाओं एवं जिला परिषद के परिसंपत्तियों के विस्तारकरण पर मुख्य चर्चा की गई।
बैठक में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक बिनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधिगण, ज़िला परिषद् सदस्यगण, डीपीआरओ, ज़िला अभियंता, सभी विभागों के पदाधिकारी एवं जिला परिषद कार्यालय के सभी कर्मी शामिल रहे।