महाकुंभ में भगदड़ से 14 की मौत, मौनी अमावस्या का अमृत स्नान टला
Last Updated on January 29, 2025 by Gopi Krishna Verma

महाकुंभ। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में भगदड़ मचने से हड़कंप, सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्दउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम पर बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एंबुलेंस को घाट पर भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए मेला मैदान के अंदर स्थित केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के कारण भीड़ का दबाव बढ़ने पर मेला प्रशासन को लोगों को वापस भेजना पड़ा। इस भगदड़ के बाद आज होने वाला अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से दूसरे घाटों पर स्नान करने की अपील की है।
बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा डीएम इस समय महाकुंभ के हालात को संभालने में लगे हुए हैं। महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद पैदा हुआ हालात को कंट्रोल किया जा रहा है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया। प्रयागराज ‘पंचायती महानिर्वाणी के कुछ देवता आगे बढ़ गए। भीड़ अधिक होने के कारण स्थिति अनुकूल नहीं लग रही थी। इसलिए अखाड़े ने महामंडलेश्वरों के लिए स्नान रोक दिया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक संगम घाट पर पोल नंबर 90 से 118 तक भगदड़ मची थी। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग वहां मौजूद थे। कहा जा रहा है बैरिकेड खुलने के बाद अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ज्यादा होने के चलते अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द किया है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी के मुताबिक अनिश्चितकालीन तक अमृत स्नान को रद्द किया गया है।
श्रद्धालुओं के हित में अखाड़ा परिषद का सराहनीय फैसला
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे… मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं… यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए…

“साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना पर कहा, “यह दुखद घटना है। जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ। अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है…”
महाकुंभ में भगदड़ की खबर पर, विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा, “संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं है …”