Big breaking: देवघर एम्स में लगी आग पर जेसीबी से काबू

0

Last Updated on April 13, 2023 by Gopi Krishna Verma

देवघर। गुरुवार को देवघर एम्स के बी ब्लॉक के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास अचानक आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया। निर्माणाधीन हिस्से में कुछ कचरा रखा था, जिसमें अचानक आग लग गई। देखते-ही-देखते कचरा धू-धू कर जलने लगा। जिससे आग की लपटें और धुआं खूब ऊंची दिखाई देने लगी। मौके पर मौजूद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से कचरे को रौंदकर और पानी डालकर आग पर काबू पाया। दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। इस तरह एक बड़ी घटना होते-होते रह गई।फायर ब्रिगेड को एम्स की ओर से तुरंत सूचना दे दी गई थी, जब तक ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची, आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने की इस घटना ने एम्स प्रशासन को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास थोड़ी ही दूर पर ओपीडी हॉस्टल व एम्स के कई विभाग संचालित हैं और हर दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बताते चलें कि ऐम्स की बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है, इसलिए यहां फायर फाइटिंग के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा सकी है।

देवघर एम्स के डायरेक्टर डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि कंस्ट्रक्सन कार्य चल रहे बी ब्लॉक की बिल्डिंग में वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी थी। तुरंत एम्स के लोगों व कंस्ट्रक्शन कार्य में शामिल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। किसी तरह के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है। सीमेंट के बोरे व प्लास्टिक जैसे कचरे जले। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम भी दमकल के साथ पहुंच चुकी थी, तब तक आग बुझ गया था। कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

देवघर के अग्निशामालय प्रभारी दिनकर देव ने कहा कि वैल्डिंग से एम्स के निर्माणाधीन भवन में आग लग गयी थी। ढ़लाई में उपयोग किया प्लास्टिक व बोरा आदि अन्य कचरा जला है। वहां की सूचना पर दमकल व विभागीय कर्मियों के साथ जब तक पहुंचे, उसके पूर्व ही जेसीबी से रौंदकर और पानी डालकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी आग को बुझा चुके थे। घटना से कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। कोई जानमाल की भी क्षति नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने देवघर एम्स में लगी आग की घटना पर जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि देवघर एम्स में आग लगने की खबर के बाद एम्स डायरेक्टर से फोन पर बात हुई, उनसे हादसे की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं, उन्हें घटना की जाँच का निर्देश दिया हूँ!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *