बड़ी ख़बर: ग्रामीणों को उज्जवला योजना की तरह शीघ्र सस्ते दरों पर मिलेगा इंडक्शन चूल्हा व कुकर

0

Last Updated on May 24, 2023 by dahadindia

प्रतिकात्मक तस्वीर इंडक्शन चूल्हा व कुकर

एक नज़र-

  • सरकारी उपक्रम ईईएसएल ने की घोषणा।
  • ग्रामीण इलाकों में सस्ती दरों पर मिलेगा इंडक्शन चूल्हा।
  • क्लीन एनर्जी को दिया जा रहा है बढ़ावा।
  • 20-30 फीसदी तक सस्ता मिलने की संभावना।

नई दिल्ली। भारत सरकार ने ग्रामीण घरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उज्जवला योजना जैसी कई बड़ी स्कीमें चलाई है।‌ अब इसी क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी EESL खाना बनाने के ईको फ्रेंडली तरीके को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत करेगी। कार्यक्रम के तहत सरकार बाजार से सस्ती दरों पर लोगों को इंडक्शन चूल्हा और इंडक्शन प्रेशर कुकर उपलब्ध कराएगी।

20-30 फीसदी सस्ता मिलेगा इंडक्शन: सूत्रों के मुताबिक देश में कई ऐसे इलाके हैं, जहां बिजली तो पहुंच गई है; लेकिन अभी भी एलपीजी पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। यह कार्यक्रम उन्हीं इलाकों को ध्यान में रख कर शुरू किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत मिलने वाला इंडक्शन चूल्हा व कुकर बाजार की दर से 20% से 30% सस्ता हो सकता है। इस बारे में ईईएसएल राज्यों से बातचीत कर रही है। ईईएसएल देश में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए एलईडी बल्ब वितरित करने, इमारतों को ऊर्जा दक्ष बनाने और घरों में स्मार्ट मीटर लगाने जैसे कई कार्यक्रम कर चुकी है। ऐसे में इस कार्यक्रम के लिए भी केंद्र सरकार ने ईईएसएल को निर्देशित किया है। खबरों की मानें तो विभिन्न ऊर्जा दक्षता योजनाओं के तहत देश में सालाना 52 खरब यूनिट बिजली की खपत में कमी लाने में सफलता मिली है।

क्या है ईईएसएल: एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL), एक सुपर एनर्जी सर्विस कंपनी है, जो उपभोक्ताओं, उद्योगों और सरकारों के लिए ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकियों के माध्यम से उनकी ऊर्जा जरूरतों का प्रभावपूर्ण प्रबंधन करती है। ईईएसएल लाइटिंग, बिल्डिंग, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्मार्ट मीटर और कृषि आदि क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी ऊर्जा दक्ष पोर्टफोलियो को एक ऐसे स्तर पर लागू कर रही है, जो कोई भी संगठन हासिल नहीं कर पाया है।वर्ष 2009 में स्थापित ईईएसएल, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित, चार प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एनटीपीसी लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड, आरईसी लिमिटेड और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। ईईएसएल बिना किसी सब्सिडी या पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) के समाधान आधारित नवोन्मेष पर फोकस करता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *