यात्रा तिथि बदलने पर टिकट व ट्रेन कैंसिल नहीं, कराएं मॉडिफिकेशन बचेंगे पैसे

0

Last Updated on June 26, 2023 by Gopi Krishna Verma

काम की ख़बर : यदि निर्धारित तिथि पर आप रेलवे यात्रा नहीं कर पाते हैं अर्थात् आपकी निर्धारित यात्रा कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ जाती है, तो ऐसे में आप क्या करेंगे? जाहिर है आप अपने पैसे वापस लेने के लिए टिकट कैंसिल करवाऐंगे। इससे आपको रेलवे द्वारा निर्धारित शुल्क वहन करना पड़ेगा। आपको अधिक आर्थिक क्षति पहुंचेंगी। आज मैं आपको रेलवे की एक ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में बताने जा रहा हूं जिससे ऐसी स्थिति में आपको बिल्कुल ही कम पैसे बरबाद करने होंगे और आपका रेलवे टिकट अगले निर्धारित तिथि तक बनी रहेगी अर्थात् आपको टिकट व ट्रेन कैंसिल नहीं करवाने होंगे बल्कि तिथि व ट्रेन चेंज करवाने की जरूरत होगी।

यात्रा तिथि बदलने पर टिकट व ट्रेन कैंसिल की जगह कराएं मॉडिफाई: बताते चलें कि जानकारी के आभाव में यात्रा तिथि बदलने पर लोग तुरंत टिकट व ट्रेन कैंसिल करवाने पर जोर देते हैं। इससे उन्हें एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है। ऐसी स्थिति में रेलवे ने यात्रियों के लिए कई वर्षों से टिकट मॉडिफिकेशन की व्यवस्था कर रखा है। इसमें मामूली शुल्क देकर यात्री टिकट मॉडिफिकेशन करवा सकता है अर्थात् यात्रा की तिथि को बदलवा सकता है।‌‌ निन्यानबे प्रतिशत यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वे रेलवे की इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और टिकट कैंसिल करवाने पर ₹120 से ₹340 तक चुकता कर रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि रेलवे काउंटर पर भी इसकी जानकारी नहीं दी जाती है। रेलवे यदि व्यापक प्रचार-प्रसार करे तो यात्री ₹20 से ₹65 चुकता कर टिकट मॉडिफाई कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *