GOOD NEWS: मोदी सरकार का देश के गरीबों को बड़ा तोहफा

0

Last Updated on November 29, 2023 by Gopi Krishna Verma

PMGKAY के तहत पांच साल तक मुफ्त अनाज

एक नज़र:

  • पीएमजीकेवाई स्कीम के तहत अगले पांच सालों तक फ्री अनाज।
  • अस्सी करोड़ भारतीयों को मिलेगा लाभ।
  • बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी।

PMGKAY: देश के गरीबों को मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा तोहफा दिया है। अब राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुकों को अगले पांच वर्षों तक मुफ्त अनाज मिलेगा।

इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया। कहा सरकार अब पीएमजीकेवाई योजना के तहत 5 साल और फ्री में राशन का वितरण करेगी। अब इसकी समयसीमा 1 जनवरी, 2024 से बढ़ा कर पांच साल के लिए कर दिया गया है। ठाकुर ने कहा कि अगले पांच वर्षों के दौरान इस योजना पर लगभग 11.8 लाख करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा।

अस्सी करोड़ लाभर्थियों को मिलेगा लाभ: बताते चलें कि गरीबों को मुफ्त खाद्यान वितरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Manitri Garib Kalyan anna yojana) चलाई जा रही है। यह स्कीम कोरोना महामारी के समय पर गरीबों के मदद के लिए शुरू की गई थी।इस योजना के लाभार्थी को केंद्र सरकार द्वारा 5 किलोग्राम राशन फ्री में दिया जाता है। यह राशन प्रति व्यक्ति के आधार पर दिया जाता है। हाल में आए एक रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के लाभार्थी की संख्या 80 करोड़ से ज्यादा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *