77वें स्वतंत्रता दिवस पर वेव इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने बिखेरी जलवा
Last Updated on August 15, 2023 by Gopi Krishna Verma
तीन चरणों में आयोजित कार्यक्रम में दिखी भव्यता
एक नजर:
- बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य कर मोहा मन।
- विद्यार्थी परिषद् के बच्चों को दिलाई गई शपथ।
- स्वतंत्रता दिवस क्यों, के बारे में बच्चों को दी गई जानकारी।
सियाटांड़। सियाटांड़़ के जमुआ अवस्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 77वीं स्वतंत्रता दिवस व सम्मान समारोह दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अंग्रेजी की अध्यापिका महिमा व गौरव कापरी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय निर्देशक कृष्णा सिंह व प्राचार्य सूरज कुमार लाला ने राष्ट्रीयध्वज फहराया एवं झंडे को सलामी दी। साथ ही इस शुभ दिन की शुरुआत भारत माता की पुजा-अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ किया।
कार्यक्रम के दुसरे चरण में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। अनुशासनपूर्ण कदम-से-कदम मिलाकर चलते हुए और हाथों में हाउस फ्लैग और विद्यालय के झंडे को लेकर चलते हुए विद्यार्थियों की प्रस्तुति प्रशंसनीय थी। इस अवसर पर विद्यालय में इंवेस्टीचर सेरेमनी का भी आयोजन किया गया, जहाँ विद्यार्थी परिषद् के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई और सदस्यों को चयनित पदों के लिए बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
अंतिम मुख्य कार्यक्रम में भारत को किस प्रकार आज़ादी मिली, किन-किन महापुरूषों का योगदान रहा और साथ-साथ सभी सैनिकों ने अपना किस प्रकार से अपना बलिदान दिया। इन सभी गतिविधियों को अपनी छात्र-छात्राओं ने कविताओं, भाषण, संगीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम पेश किया। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य सुरज कुमार लाला, विद्यालय निर्देशक कृष्णा सिंह, टिकेश्वर, शंकर राय, गायत्री सिंह, आकाश, अंकित, राकेश कुमार, नितेश मंडल, प्रह्लाद, काजल, सीमा, संगीता, सहित कई शिक्षक मौजूद रहीं।