निर्धारित राशन वितरण नहीं करने पर डीलरों पर करें कारवाई: हफिजुल हसन

0

Last Updated on May 17, 2023 by Gopi Krishna Verma

एक नज़र-

  • डीईओ व डीएसई को नियमित विद्यालय भ्रमण का निर्देश।
  • कुलगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश।
  • तय मात्रा में राशन वितरण नही करने वाले राशन डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश।
  • उद्योगपति द्वारा चतरो में अतिक्रमित भूमि का नापी कराकर प्रतिवेदन समर्पित करें पदाधिकारी।
  • चैताडीह अस्पताल की स्थिति में सुधार करें सिविल सर्जन।

गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह के नगर भवन में हफीजुल हसन, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग तथा पर्यटन कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार-सह-अध्यक्ष जिला 20 सूत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित एवं संचालित योजनाओं की जानकारी माननीय मंत्री महोदय को दी गई। अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से 15वें वित्त, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण, आपूर्ति, पथ निर्माण, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की जानकारी लिया गया।

कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री द्वारा प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना तथा अत्याचार निवारण अधिनियम की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 52,405 लाभुकों, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 11,579 लाभुकों, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 469 लाभुकों तथा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 13 लाभुकों को चिन्हित किया गया है। इसके अलावे उन्होंने अन्य योजनाओं की जानकारी दी।तत्पश्चात् मंत्री ने पेयजल की समस्या को लेकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1व 2 से जिलावासियों को हो रहे जलापूर्ति की जानकारी ली गई। मंत्री महोदय ने जल मीनार, चापाकल, पानी टैंकर समेत अन्य माध्यमों से किए जा रहे जलापूर्ति की रिपोर्ट सौंपने को कहा। साथ हीं चापाकल मरम्मती के लिए विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्त कर्मियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शत-प्रतिशत लोगों को जलापूर्ति को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कुलगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नमन् प्रियेश लकड़ा ने कहा कि कल्याण विभाग के द्वारा लाभार्थियों के बीच कुल 2,57,000 छात्रवृति का वितरण किया गया है। शेष लाभार्थियों को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा असाध्य रोग उपचार योजना की राशि को बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है।(पूर्व में यह राशि 10,000 दिया जाता था।)

बैठक में मुख्य रूप से विधायक बगोदर, 20 सूत्री उपाध्यक्ष, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्षा, माननीय सांसद प्रतिनिधि, गिरिडीह, माननीय सांसद प्रतिनिधि, कोडरमा, विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह, विधायक प्रतिनिधि, गांडेय, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, 20 सूत्री के सभी प्रखंड अध्यक्ष, 20 सूत्री के सभी सदस्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, श्रम अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *