गिरिडीह के घोडथम्बा में कथित लव-जिहाद का मामला, हिंदू संगठनों ने की कारवाई की मांग

0

Last Updated on May 20, 2023 by dahadindia

कथित लव-जिहाद पर कारवाई की मांग करते हिंदू संगठनों के लोग

गिरिडीह। गिरिडीह के घोड़थम्बा बाजार में कथित लव-जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर लोहरदगा की पीड़ित युवती ने रोते-बिलखते घोड़थम्बा चौक में लोगों को पूरी आपबीती सुनाई। बोली हिरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो निवासी गुलाब अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र जुलकरेन अंसारी ने अपना धर्म छुपाते हुए हिन्दू होने का दावा कर मोबाइल के माध्यम से पिछले तीन वर्षों से प्रेम जाल में फ़ांस कर रखा था। बीते बुधवार को उन्होंने हजारीबाग बुलाकर मंदिर में सिंदूर देकर शादी किया और अपना नाम रोहित बताया। घर ले जाने के बहाने युवक ने उसे मामा घर बलहारा ले गया। जब वे लोग वहां पहुंचे तो मुस्लिम परिवार देख हतप्रभ हो गए। वहां रहने से इंकार करने पर उनलोगों ने उसे वहां से निकाल दिया। युवती के विरोध पर युवक उसे घोड़थम्बा बाजार में छोड़ कर भाग रहा थे। जिसे युवती द्वारा हो-हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर दोनों को थाना ले गया।

मामला लवजिहाद का, कारवाई करे पुलिस: भाजपा

घटना की खबर पर हिन्दू संगठन के लोगों ने लव-जिहाद का मामला दर्ज करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, अखंड हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप योगी, बजरंग दल, सहित कई संगठनों के लोगों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रणव वर्मा व प्रदीप योगी ने कहा कि युवती से धर्म-जाति छुपाते हुए प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई है। प्रशासन अगर इसपर कठोर कार्रवाई नहीं करती है तो हिन्दू संगठन के लोग चुप नही बैठेंगे।

जांच जारी: ओपी पुलिस

ओपी प्रभारी ने युवक-युवती को कब्जे में लेकर युवती के परिजनों को घोड़थम्बा बुलाकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। साथ ही कहा कि मामला लोहरदगा का है, इसलिए लोहरदगा पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए दोनों को लोहरदगा पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *