जनता दरबार में डीसी ने सुना लोगों की फ़रियाद

0

Last Updated on July 11, 2023 by dahadindia

प्रत्येक कार्यदिवस के मंगलवार व शनिवार को लगता है डीसी का जनता दरबार

एक नज़र:

  • पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 12:30 तक एवं पुनः संध्या में 4:45 अपराह्न से 5:15 अपराह्न फरियादियों से मुलाकात कर समस्याओं का त्वरित होता है निष्पादन।
  • मंगलवार को भी दर्जनों फ़रियादों की फ़रियाद सुनकर की गई निराकरण।

गिरिडीह। मंगलवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 25 फरियादी उपायुक्त से मिले और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

मौके पर बेंगाबाद के रतनी देवी ने बिजली बिल माफी से संबंधित, नाज प्रवीण द्वारा जमीन नापी, छोटन मंडल के द्वारा जमीन विवाद सहित कइयों द्वारा अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा गया। इसके अलावा शौचालय विवाद, बंदोबस्ती पर्चा, जमीन राशिद कटवाने, इलाज करवाने, सड़क दुर्घटना से मुआवजा, पेंशन आदि आवेदन उपायुक्त को प्राप्त हुए। इसे लेकर उपायुक्त द्वारा सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डीडीसी, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *