डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को बाल-विवाह रोकथाम का जारी किया निर्देश
Last Updated on April 21, 2023 by dahadindia
गिरिडीह। उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला/जिला समाज कल्याण पदाधिकारी/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचलाधिकारी/सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी/सभी महिला पर्यवेक्षिका तथा सभी पंचायत सचिवों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के दौरान और ईद के पश्चात अपने क्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम के क्रम में सभी कोटि के विद्यालयों में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में बाल विवाह नहीं करने संबंधी शपथ ग्रहण सुनिश्चित कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन व उसके पश्चात वृहद पैमाने पर विवाह होता है, जिसमें बाल विवाह भी होता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त के आलोक में एवं उसके पश्चात अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत बाल विवाह पर कड़ी निगरानी रखें तथा बाल विवाह होने की संभावना हो तो उस पर कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।