24 में दो घंटे बिजली सप्लाई, उपभोक्ताओं में आक्रोश

0

Last Updated on July 14, 2023 by dahadindia

सियाटांड़। एक ओर जहां केंद्र व राज्य सरकारों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जीरो कट बिजली मिलेगी। उसके लिए सरकार ने कई करोड़ो की योजनाएं चला रखी है। करोड़ों के इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े किए। पावर ग्रिड से गांवों तक बिजली पहुंचाने की कवायद चल रही है। अभी इसी सप्ताह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक विशाल पावर ग्रिड का उद्घाटन किया। इन सबके बावजूद ग्रामीण एरिया में बिजली की लचर व्यवस्था बदसुरत जारी है। जमुआ पूर्वी के चिलगा फीडर में पिछले कई दिनों से बिजली 2 से 5 घंटे मिल पा रही है।

कारुडीह पावर हाउस में आई खराबी से बढ़ी परेशानी:

पिछले दिनों जमुआ के कारूड़ीह पावर हाउस में लगे 33 केवीए के दोनों ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण कारुड़ीह पीएसएस से चलने वाला सभी फीडर को जमुआ पावर हाउस जोड़ा गया है। इससे क्षेत्र के चिलगा फीडर को जमुआ पावर हाउस से जोड़ा गया है। इससे बिजली सप्लाई लच्चर हो गई है। अगर बिजली रहता भी है तो लो वोल्टेज रहता है। जिससे इस क्षेत्र में लगे हैवी कनेक्शन जैसे मोबाइल टावर, क्रेशर, आटा चक्की और घर में लगे पंखे कुलर इनवर्टर कुछ भी नहीं चलता है। पिछले कई दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में धान की बीज को ग्रामीण मोटर पंप से सिंचाई कर रहे हैं। बिजली नहीं रहने के कारण सियाटांड़ के किसान शीतल महतो ने कहा कि डीजल पंप से सिंचाई करने पर बहुत महंगा पड़ रहा है। ₹100 प्रति लीटर डीजल मिल रहा है। जिससे किसानों का कमर टूट रहा है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को सियाटांड़ में लोगों ने इसका इजहार भी किया।

नियमित बिजली नहीं तो होगा आंदोलन:

शिक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई करने में भारी कठिनाई हो रही है। सही समय पर बिजली नहीं मिलती है और आती भी है तो कब चली जाएगी इसका कोई गारंटी नहीं है। वही भाजपा के युवामोर्चा नेता दीनदयाल वर्मा ने कहा कि अगर बिजली विभाग द्वारा सही से बिजली नहीं दिया तो आने वाले दिनों में जमुआ पीएसएस को घेराव करेंगे।

कार्य प्रगति पर शीघ्र होगी पर्याप्त बिजली की सप्लाई:

जमुआ बिजली विभाग के जेई दुर्गेश नंदन सहाय ने बताया कि चिलगा फीडर को हम अपने से देख रहे है उस फीडर में बहुत ज्यादा कनेक्शन है और रेग्नु भी बहुत ज्यादा अधिक आता है। वर्तमान में 10 से 14 घंटा बिजली दिया जा रहा है। थोड़ा दिक्कत है जिसे बहुत जल्द दूर किया जाएगा। कारूड़ीह का 33 केवीए ट्रांसफार्मर जला है, उसे 10 से 12 दिन में ठीक कर लिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *