जमुआ: पंचायत सचिवों को पदभार नहीं मिलने से योजनाओं पर ग्रहण
Last Updated on November 1, 2023 by Gopi Krishna Verma
तबादले के पेंच में फंसा मामला, विकास कार्य प्रभावित
जमुआ। जमुआ इन दिनों लालफीताशाही का दौर देखने को मिल रहा है। एक तो नए बीडीओ का डोंगल तैयार हुआ नही, ऊपर से पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभार से विरमित कर दिए जाने तथा उनके स्थान पर नए पंचायत सेवकों को अबतक पंचायत का दायित्व दिए जाने से विकास की गाड़ी पटरी वे पटरी होने लगी है। नए बीडीओ से लोगों की उम्मीदें बढ़ी है, देखते हैं कि लोगों की उम्मीदों पर वे कहां तक खरे उतर पाते हैं। पंचायत सचिव का तबदला होने में तकरीबन बीस दिन हो रहा है। सबों ने अपने-अपने प्रखंड में योगदान भी ले लिया , लेकिन प्रभार अभितक नहीं देने से मनरेगा मजदूरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नई योजनाओं की शुरुआत नहीं हो पा रही है, लाभुक परेशान हैं। 15वें बीत योजना प्रभावित हो रहा।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि:
तारा पंचायत मुखिया शकुंतला देवी, धुरगड़गी मुखिया झरी महतो, बदडिह-1 मुखिया अशुतोष प्रसाद कुशवाहा, पालामो मुखिया प्रतिनिधि सम्पूर्ण सिंह ने कहा की पेमेंट नहीं होने से दुर्गा पूजा में मनरेगा मजदूरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं विरमित किए गए पंचायत सचिवों को जब-तक चार्ज नहीं दिया जाता है तबतक नई योजनाओं का शुरू हो पाना मुश्किल है।