उपलब्धता के बावजूद जरूरतमंद 108 एम्बुलेंस सेवा से वंचित

0

Last Updated on July 17, 2023 by dahadindia

बिरनी। प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 108 एम्बुलेंस खड़े रहने के बावजूद आम लोगों के लिए यह काम नहीं आता है। शनिवार को पेशम में एक किशोर को विषैले जीव ने कांट लिया था परिजनों ने किसी तरह उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया परन्तु डॉक्टरों ने उसे गिरीडीह रेफर कर दिया । उन्होंने रोगी को गिरीडीह ले जाने के लिए 108 को फोन किया परन्तु कॉल सेंटर से कहा गया कि आपके नजदीक के एम्बुलेंस में टेक्निकल प्रॉब्लम है एवं अन्य नजदीक के एम्बुलेंस कहीं दूसरे जगह व्यस्त हैं। बगोदर से आपके पास एम्बुलेंस भेजा जाएगा दो से ढाई घण्टा लगेगा क्योंकि बीच मे रेलवे क्रॉसिंग है। परन्तु डॉक्टरों ने सलाह दिया कि बिना देर किए इसे सदर अस्पताल ले जाएं।

निजी एम्बुलेंस लेने में आमर्थ:
जानकारी के अनुसार वह परिजन अत्यंत गरीब परिवार से था । निजी एम्बुलेंस का भाड़ा देने में असमर्थ था। निजी एम्बुलेंस ने उसे 16 सौ रुपए भाड़ा बताया भाड़ा सुन परिजन खुद बीमार हो गया। परिजनों ने बताया वह उधार लेकर टेम्पू से अस्पताल पहुंचा है फिलहाल उसके पास एक रुपए तक नहीं है। जिसके बाद गांव के अन्य लोगों ने एम्बुलेंस ड्राइवर से कहा अभी फिलहाल रोगी को अस्पताल पहुंचा दें वापस आने पर भाड़ा हम देंगे। जिसके बाद किसी ग्रामीण ने डीजल का पैसा दिया तो उसे गिरीडीह पहुंचाया।

टेक्निकल खराबी नहीं:
रोगी को गिरीडीह भेजने के बाद परिजन एम्बुलेंस कर्मी से मिला एवं एम्बुलेंस खराबी के बारे पूछा तो कर्मी पप्पू राणा ने बताया कि एम्बुलेंस में कोई खराबी नहीं है अभी थोड़े देर पहले ही रोगी को लेकर आएं हैं। उन्होंने कहा कॉल सेंटर से की बार बिना कोई जानकारी के ऐसा कहा जाता है। इस तरह की समस्या हो तो रोगी के परिजन सीधा एम्बुलेंस कर्मी से सम्पर्क कर सकते हैं उन्हें एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *