दुनियां में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, जरूरत है मेहनत और लगन की: सुरेश वर्मा
Last Updated on July 7, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखण्ड के बरमसिया मोड स्थित ईम्पेरियल पब्लिक स्कूल के प्रार्थना सभा में बुधवार को गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सेवारत असिस्टेंट कमाण्डेन्ट सुरेश वर्मा के साथ पार्श्वनाथ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक दीनेश्वर वर्मा ने विद्यार्थियों के साथ चर्चा किया। असिस्टेंट कमाण्डेन्ट सुरेश वर्मा ने अपनी सफलता के बारे बताते हुए कहा वह भी अपनी बचपन गरीबी में बिताया है । उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा वह सीमेंट की बोर लेकर स्कूल जाते थे जमीन पर बोरा बिछाकर पढा करते थे। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई चुना था परन्तु प्रथम महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी की पुस्तक हिम्मत है को पढ़ने के बाद अपना लक्ष्य बदल लिया और पुलिस की सेवा को चुना। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्र को आपकी जरूरत है इसलिए अपने कैरियर को बनाने के लिए समय प्रबंधन एवं अनुशासन पर ध्यान देने की बात कही। कहा स्कूली जीवन में बच्चे जिस लक्ष्य को प्राप्त करने की ठान लेते हैं वह उन्हें आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है जरूरत है मेहनत और लगन की । इसके अलावा असिस्टेंट कमाण्डेन्ट सुरेश वर्मा ने सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों की क्लास भी लिया। उन्होंने उच्च विद्यालय जरिडीह एवं पलौंजिया के बच्चों के साथ भी चर्चा किया एवं उन्हें मोटिवेट किया।
वहीं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक दीनेश्वर वर्मा ने कहा शिक्षा देश कस मेरुदण्ड है देश में शिक्षा का ग्राफ जितना बढेगा हमारा देश उतने विकाश की ओर बढ़ेगा। उन्होंने लड़कियों की संख्या देखकर खुशी जाहिर किया एवं कहा हमारे जमाने में पूरे क्लास में एक-दो लड़कियां हुआ करती थी उस जमाने मे लड़कियों को पढ़ने की उतनी स्वतंत्रता नहीं थी आज इन बच्चियों को कक्षा में देखकर मन गदगद हो जाता है। देश की आधी आबादी इनकी भी है इनका भी सपना है वह अब के समय मे अपना सपना पूरा कर सकती है। इस दौरान प्रधानाचार्य रोहित वर्मा,विपिन कुमार, प्रियंका,किशोर सिंह,विवेक कुमार सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।