बेंगाबाद में अग्र परियोजना केन्द्र में कृषकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
Last Updated on November 6, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार अग्र परियोजना पदाधिकारी, अग्र परियोजना केन्द्र बेंगाबाद, गिरिडीह द्वारा अग्र परियोजना केन्द्र बेंगाबाद कार्यालय में केन्द्र के कमांड क्षेत्रों के कृषकों का तीन दिवसीय पुनःश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत समिति सदस्य–सह–अध्यक्ष कृषि सहकारिता सार्वजनिक सम्पदा एवं उद्योग समिति बेंगाबाद, अग्र परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद, प्रखंड़ विकास पदाधिकारी बेंगाबाद एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं कृषक उपस्थित रहे। अग्र परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम की शुरआत की गई एवं कार्यक्रम से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर जोर देते हुए कृषकों को लाभान्वित किया गया।