पीएम मोदी के कायल हैं पूरी दुनिया: केदार

0

Last Updated on November 6, 2023 by Gopi Krishna Verma

जमुआ में सड़क शिलान्यास के दौरान बोले जमुआ विधायक केदार हजरा

जमुआ। सोमवार को विधायक केदार हजरा ने किया चचघरा कटुटांड सड़क का शिलान्यास किया। कहा जमुआ में विकास की बड़ी लकीर खींचने में जनता के सहयोग से कामयाब हुए हैं। झारखंड की हेमंत सरकार काम करने में फिसड्डी है। इनके कार्यकाल में विकास का रफ़्तार काफी घटा है। अफसर बेलगाम हुए हैं। कहा जमुआ में सभी महत्वपूर्ण सड़कों को उन्होंने कालीकरण करवाया और सभी नदियों पर पुल बनवाने का कार्य किया है। कहा कि कुछ सड़क और पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगी। सूबे में अकर्मण्य सरकार के बावजूद उन्होंने जमुआ में विकास की गाड़ी को बेपटरी नहीं होने दिया। कहा कि विकास की रफ्तार मंद हुई, लेकिन विकास की गाड़ी बंद नही हुई। जमुआ के हर क्षेत्र में विकास करने का कार्य उन्होंने किया है। विकास की इतनी लंबी लकीर जनसहयोग से ही खींचने संभव हो सका है।

कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों की दुनियां कायल है। मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त गैस कनेक्शन, मुफ्त बिजली कनेक्शन केंद्र सरकार की देन है। पीएम आवास, किसान सम्मान योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ है। ओर तो ओर कश्मीर से धारा 370 के खात्मे एवं राम मंदिर निर्माण का सपना भी मोदी जी के कार्यकाल में साकार हो रहा है।

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में जीप सदस्य पिंकी वर्मा, महेंद्र वर्मा, विजय वर्मा, अशोक राय, दयानन्द राय, सिताराम यादव, कार्तिक पांडेय, कपिल पांडेय सहित कई लोग थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *