श्रीमद्भागवत कथा को लेकर बहोरियाडीह में भव्य कलश यात्रा

0

Last Updated on April 14, 2023 by dahadindia

कलश यात्रा से संबंधित वीडियो फुटेज

सियाटांड़। शुक्रवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के चोरगत्ता पंचायत के अंतर्गत बहोरियाडीह में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले सात दिवसीय इस श्री श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम व हर्सोल्लास के साथ निकाली गई।

कलश यात्रा बहोरियाडीह यज्ञ मंडप से चलकर जमडीहा-हारोडीह सपाही नदी पहुंचीं।

वहां विद्वान पंडितों द्वारा अभिमंत्रित पवित्र जल को कलशों में भरा गया। उसके बाद पुनः कलश यात्री कलश को लेकर यज्ञ मंडप पहुंचे और वहां कलश को स्थापित किया। यात्रा के दौरान भक्तिमय गानों में वातावरण भक्तिरस में डुब गया था। बच्चे-बूढ़े, महिला-पुरुष सभी भक्तिरस में सरोबार थे। उस वक्त लोगों के ह्रदय में सिर्फ और सिर्फ भक्ति का संचार हो रहा था।यज्ञ में कथा वाचन के लिए पूज्य अंकुश जी महाराज आए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *