SCISTORM: बच्चों की प्रतिभा के कायल हुई जिप अध्यक्ष मुनिया
Last Updated on November 14, 2023 by Gopi Krishna Verma
सियाटांड़ में बाल मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
सियाटांड़। मंगलवार को जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, कॉग्रेस नेत्री मंजू कुमारी, स्कूल डायरेक्टर कृष्णा सिंह, प्रिंसिपल सुरज कुमार लाला ने संयुक्त रूप से फिता काटकर व पंडित नेहरू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बाल मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। राष्ट्रिय बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन सियाटांड़ स्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किया गया।
बच्चों की क्रिएटिविटी ग्रामीण जैसा नहीं: मुनिया देवी: जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि अब ग्रामीणों परिवेश में भी शिक्षा का अलख जगा है। बच्चों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों के क्रिएटिविटी देखकर लगता नहीं है की वे गांवों से है। उन्होंने बाल दिवस पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कांग्रेस डॉ. नेत्री मंजू कुमारी ने कहा कि बच्चों का विज्ञान में रुचि देखकर वे काफी गदगद हैं। कार्यक्रम को मनीष वर्मा, संजीत भारती, कृष्णा सिंह व सुरज कुमार लाला ने भी संबोधित कर बच्चों का हौसला अफजाई किया।
बच्चों की क्रिएटिविटी ग्रामीण जैसा नहीं: मुनिया देवी: जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि अब ग्रामीणों परिवेश में भी शिक्षा का अलख जगा है। बच्चों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों के क्रिएटिविटी देखकर लगता नहीं है की वे गांवों से है। उन्होंने बाल दिवस पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कांग्रेस डॉ. नेत्री मंजू कुमारी ने कहा कि बच्चों का विज्ञान में रुचि देखकर वे काफी गदगद हैं। कार्यक्रम को मनीष वर्मा, संजीत भारती, कृष्णा सिंह व सुरज कुमार लाला ने भी संबोधित कर बच्चों का हौसला अफजाई किया।
तीस विषयों पर किया सुपर मॉडल प्रस्तुत: विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा दसवीं के छात्रों ने चंद्रयान वर्किंग मॉडल, विक्रम रोवर, प्रज्ञान व क्युआर-स्केनर कोड तथा छात्राओं ने बायोडायवर्सिटी पर बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा नौवीं के छात्रों ने चन्द्रयान मॉडल वीद साउंड सिस्टम, बायोडायवर्सिटी मुविंग मॉडल; कक्षा आठवीं के छात्रों ने पेट्रोल स्केम मशीन, वायरलेस लाइट बेस्ड ऑन मैगनेटिक इफेक्ट; आठवीं के छात्राओं ने क्युआर-स्केनर कोड फॉर फ्यूचर जेनरेशन तथा सातवीं कक्षा के छात्रों ने हाइड्रोलिक पावर एनर्जी विषयों से संबंधित तीस मॉडल प्रस्तुत किए।
कौन-कौन थे उपस्थित: कार्यक्रम में विद्यालय के शंकर कुमार राय, गौरव कापरी, महिमा विश्वकर्मा, मोनाली गुप्ता, गायत्री सिंह, अंकित कुमार, आकाश कुमार, टिकेश्वर प्रजापति, प्रकाश कुमार, पिंटु कुमार, आकाश कुमार, काजल, सीमा, संगीता उपस्थित थे।