नौकरी छोड़ बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे इंजीनियर अभय
Last Updated on July 21, 2023 by dahadindia
बिरनी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभय कुशवाहा नौकरी करने की जगह गांव के बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे है। गांव के बच्चों को क्रिकेट में रुचि रहने के बाद भी बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं मिलने का मलाल अभय को हमेशा रहता था। जिसे देखते हुए अभय ने नौकरी को प्राथमिकता न देकर प्रखंड के जुठाहाआम में क्रिकेट कोचिंग शुरु कर दिया। यहां गांव के बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाना शुरु कर किया।
अभय का मेहनत दिखाने लगे रंग, दो बच्चों का झारखंड अंडर 14 में चयन:
अभय के मेहनत का रंग अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। जिसका नतीजा है कि गांव के बच्चों ने भी पूरी शिद्दत के साथ क्रिकेट में ध्यान लगाया, जिसका नजीता रहा कि झारखंड अंडर 14 में प्रशांत वर्मा और आर्यन निराला का चयन हुआ। दोनों खिलाड़ियों ने अपने टीम में बेहतर प्रदर्शन कर गांव के साथ अभय कुशवाहा का नाम भी रौशन किया। कोच अभय कुशवाहा बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल था। जब वह 10वीं की पढ़ाई के बाद बाहर पढ़ने जाते थे, तो छोटे-छोटे बच्चे को क्रिकेट की प्रैक्टिस करते देखते थे। खेलने की इच्छा जताने पर उन्हें कहा जाता था कि आपकी उम्र खत्म हो गई। इस समस्या के निपटारे के लिए ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को गांव में क्रिकेट की कोचिंग देनी शुरु कर दी। बताया कि शुरुआत में उन्होंने अपने ही गांव के बच्चे को क्रिकेट सीखाना शुरू किया। आज पूरे प्रखंड़ से बच्चे क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने आ रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं। कहा कि लड़के एवं लड़कियों की अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा आगे इसे स्पोर्ट्स एकेडमी का रूप दिया जाएगा। जिसकी सहायता से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी क्रिकेट में बेहतर कर सकें।