खेलो झारखंड़: 82वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन सफल
Last Updated on July 25, 2023 by dahadindia
गिरिडीह। मंगलवार को खेलो झारखंड 2023 24 के अंतर्गत 82वी सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल का जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023 का आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के पत्रांक 2801 दिनांक 18 साथ 2023 के आलोक में गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह में किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय स्तर के विजेता टीम ने प्रखंड स्तर पर एवं प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रखंड स्तर की विजेता टीम द्वारा आज जिला स्तर के प्रतियोगिता में भाग लिया गया।
जिले के सभी प्रखंडों के अंडर 14 एवं अंडर 17 के बालक बालिका छात्र के विजेता प्रतिभागी के द्वारा आज जिला स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मार्च पास्ट के साथ किया गया, जिसमें कस्तूरबा गांधी डुमरी की बैंड की धुन से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की आगाज की गई। अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा मैच के उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। अपर समाहर्ता महोदय द्वारा फुटबॉल का फर्स्ट किक कर मैच की शुरुआत की गई। फर्स्ट नॉकआउट राउंड का मैच ऑफ संपन्न हुआ। 26 जुलाई को क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल होगा। फाइनल मैच दिनांक 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।