मुनिया देवी मोस्ट पॉपुलर चैंपियन का खिताब राहुल कलेक्शन के नाम

0

Last Updated on October 20, 2023 by Gopi Krishna Verma

जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व जमुआ विधायक केदार हजरा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

सियाटांड़। गुरुवार रात मुनिया देवी मोस्ट पॉपुलर चैंपियन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 सीजन-2 का समापन हो गया। टूर्नामेंट जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा पंचायत के बरोटांड के मैदान में युवा समाज सेवी मनीष कुमार एवं उनके सहयोगी बसंत कुमार, उपेन्द्र कुमार, विनय कुमार प्रजापति, दीपक कुमार प्रजापति, मनीष वर्मा, आशीष कुमार, नित्यानन्द एवं अन्य युवा साथियो के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष मुनिया देवी विशिष्ट अतिथि जमुआ विधायक केदार हाजरा, भाजपा के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा ज़िला नगर मंत्री नवीन सिन्हा, समाजसेवी कोलेश्वर वर्मा, सांसद प्रतिनिधि इंद्रलाल वर्मा, जिप सदस्य प्रतिनिधि दिगंबर दिवाकर , जिप सदस्य प्रतिनिधि विजय कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष भागीरथ मंडल, सिंदवरिया पंचायत के मुखिया रामेश्वर वर्मा, लेदा पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश वर्मा, नवडीहा के पूर्व मुखिया ओम प्रकाश महतो, हरला पंचायत के मुखिया सुनील राजवाड़, आजसू छात्र संघ के नेता दीपक रजक, विशाल वर्मा मुख्य रुप से सामिल रहे। अपने संबोधन में जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा खेल प्रतिभा को निखारने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में यह बहुत अच्छा पहल है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के युवा को एक अच्छा मौका मिलता है। इस तरह के आयोजन के लिए मनीष कुमार की सराहना की।

वहीं मनीष कुमार ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। मेरा हमेशा प्रयास रहेगा की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन करता रहूं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी आगे बढ़ सके और अपना भविष्य उज्ज्वल कर सके।

टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया था। जिसमें फाइनल तक का सफर हुरहूर इलेवन छोटकी खरगडीहा वर्सेस राहुल कलेक्शन गिरिडीह ने किया। फाइनल मैच बारह-बारह ओवर का खेला गया। जिसमें पहले बलेबाजी करते हुए हुरहुर इलेवन की टिम ने 109 रनों की चुनौती राहुल कलेक्शन के लिया रखा। जिसे राहुल कलेक्शन ने एक ओवर रहते जीत हासिल कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *