खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बहोरियाडीह की रिया को स्वर्ण पदक
Last Updated on October 30, 2023 by Gopi Krishna Verma
UHS बहोरियाडीह की छात्रा है रिया, अंडर-14 कूद प्रतियोगिता में आई राज्य में प्रथम

Achievement: इतनी शिद्दत से मशगूल हो जाओ कि,
मंजिल भी दौड़ पड़े तुम्हारे कदम चूमने को।
कुछ ऐसा ही जलवा कर दिखाया है 13 वर्षीय छात्रा रिया कुमारी ने। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उसने स्कूल व क्षेत्र का नाम जिला व राज्य स्तर रौशन किया। रिया ने खेलो झारखंड 2023-24 के राज्यस्तरीय अंडर-14 ऊंची कूद प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। बताते चलें कि रिया कुमारी, पिता सुमंत कुमार देव जमुआ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहोरियाडीह की नौवीं की छात्रा है। उनके दादा कपिल देव उसी विद्यालय के सरकारी शिक्षक रह चुके हैं। रिया की इस सफलता ने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित किया है। विद्यालय परिवार ने उनकी इस सफलता पर खुशी व गर्व जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।