केजी से आठवीं तक की कक्षा 13 जनवरी तक सस्पेंड
Last Updated on January 5, 2025 by Gopi Krishna Verma
26 दिसंबर से 05 जनवरी तक ठंड के कारण पहले से ही बंद है विद्यालय
Effect Of Cold in Jharkhand: राज्य में बढ़ती हाड़ कंपकंपाती ठंड को देखते हुए सरकार के निर्देश पर सभी कोटी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में केजी से आठवीं तक की कक्षा 7 जनवरी से 13 जनवरी तक पूर्णतया बंद कर दिया गया है। वहीं नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं 7 जनवरी से चालू होगी और पूर्ववत जारी रहेगी।
शिक्षकों को जाना होगा स्कूल
बताते चलें कि केजी से आठवीं तक की कक्षाएं भले ही 13 जनवरी तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है; परंतु इस दौरान स्कूल पुर्णतया बंद नहीं रहेगा। शिक्षकों नियमित विद्यालय जाना होगा। शिक्षक विद्यालय में यु-डायस प्लस 2024-25 बच्चों के अपार आईडी जेनरेशन व हाउसहॉल्ड सर्वे आदि कार्य करेंगे।
बताते चलें कि ठंड के कारण विद्यालय 26 दिसंबर से पांच जनवरी तक पहले ही बंद है।